Punjab News: पंजाब में फायरिंग, युवक की मौत; जाने पूरा मामला

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आज सुबह गांव तलवंडी (Talwandi) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने गांव में पहरा और नाका लगाकर नशा बेचने वालों और नशा करने वालों को दबोचने के लिए ट्रैप (Trap) लगाया था।

In Ludhiana's Talwandi village, people caught a drug addict in the fields late in the evening who fired at people

खेतों में टीका लगाते लोगों ने पकड़ा

गांव में दाखिल हो रहे बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति जैसे ही गांव में घुसा तो पहरा लगा रहे युवकों ने उससे पूछताछ की कि उसने गांव में जाना कहां है। उस युवक ने उनसे कहा कि गांव में किसी काम से आया है। उक्त शख्स पर शक पड़ने पर जब दो युवकों को उसका पीछा करने भेजा तो खेतों में कुछ दूरी पर उक्त युवक नशे का टीका लगा रहा था।

ग्रामीणों ने जब शोर मचाया और उसे दबोचने की कोशिश की तो उक्त व्यक्ति ने लोगों पर पिस्टल तान कर फायर किया। लेकिन गनीमत रही कि मैगजीन में गोली फंस गई और फायर हुआ नहीं। लोगों ने भाग रहे नशेड़ी को खेतों से दबोच कर थाना लाडोवाल की पुलिस को सूचित किया। लोगों ने इस घटना की वीडियोग्राफी भी की। उक्त व्यक्ति से एक पिस्टल बरामद हुई है।

SHO बोली…

उधर, थाना लाडोवाल की एसएचओ गुरशिंदर कौर ने कहा कि पुलिस रोजाना गांव तलवंडी की तरफ नाकाबंदी करती है। अब लोगों का साथ भी मिल रहा है। अब उम्मीद है कि जल्द ही नशा तस्करों को दबोच लिया जाएगा।

एक युवक को आज पुलिस के सुपुर्द किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *