Punjab News: पंजाब में पहली बार कैंपों के माध्यम से लड़कियों को सेना और पुलिस में भर्ती के लिए दिया गया प्रशिक्षण

Mansi Jaiswal
4 Min Read
girls were given training for recruitment in army and police through C-Pite camps

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: राज्य की लड़कियों को और सशक्त बनाने की दिशा में एक मिसाल कायम करते हुए, पंजाब सरकार ने राज्य भर के सेंटर फॉर ट्रेनिंग एंड एम्प्लॉयमेंट ऑफ पंजाब यूथ (C-PYTE) कैंपों के माध्यम से पहली बार 265 लड़कियों को सेना, CAPF और पंजाब पुलिस (Punjab Police) में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री श्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने आज अपने कार्यालय में सी-पाइट की 5वीं गवर्निंग काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

विशेष सी-पाइट कैंप खोला जाएगा

एक और महत्वपूर्ण फैसले पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जल्द ही कपूरथला जिले के गांव थेह कांजला में सशस्त्र बलों में भर्ती होने की इच्छुक लड़कियों के लिए एक विशेष सी-पाइट कैंप खोला जाएगा और यह कैंप पूरी तरह महिला स्टाफ की देखरेख में ही चलाया जाएगा।

इसी तरह पठानकोट जिले में एक और सी-पाइट कैंप भी स्थापित किया जाएगा ताकि राज्य के युवाओं को पुलिस, सशस्त्र बलों और सी.ए.पी.एफ. में रोजगार के योग्य बनाया जा सके। ज्ञात हो कि पंजाब में इस समय 14 सी-पाइट कैंप कार्यशील हैं।

दिए ये निर्देश

श्री अमन अरोड़ा ने संबंधित अधिकारियों को गांव आसल उताड़ (तरन तारन), गांव खेड़ी (संगरूर) और बोरेवाल (मानसा) में निर्माणाधीन तीन नए कैंपों के कार्य को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश भी दिए।

रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इन सी-पाइट कैंपों के माध्यम से 2,58,760 युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से 1,15,649 को रोजगार मिल गया है।

युवाओं को विभिन्न रक्षा बलों के लिए प्रशिक्षण देने के अलावा, उन्हें अन्य क्षेत्रों में रोजगार योग्य बनाने के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस साल कम से कम 150 युवाओं को ड्रोन पायलट, 300 युवाओं को सुरक्षा गार्ड और 150 को जे.सी.बी./क्रेन ऑपरेटर के रूप में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ये रहें उपस्थित

सी-पाइट के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल रामबीर सिंह मान ने बताया कि सी-पाइट कैंपों का स्टाफ युवाओं में राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, सामाजिक सरोकार सहित नैतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के लिए पूरी मेहनत से काम कर रहा है ताकि उन्हें बेहतर नागरिक बनाया जा सके। युवाओं को सशस्त्र बलों, पुलिस, अर्ध-सैनिक बलों में रोजगार के लिए तैयार करने के अलावा अन्य उद्योगों में नौकरी के योग्य बनाने के लिए भी प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

इस बैठक में उद्योग विभाग के सचिव श्री डी.पी.एस. खरबंदा, आई.जी.पी. (मुख्यालय) श्री सुखचैन सिंह गिल, विशेष सचिव पर्सोनल गौरी पराशर जोशी, निदेशक ग्रामीण विकास और पंचायतें श्री परमजीत सिंह, एम.डी. पैस्को मेजर जनरल हरमनदीप सिंह, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना एवं लोक संपर्क श्री संदीप गाढ़ा, मुख्यमंत्री के उप प्रमुख सचिव श्री यशपाल शर्मा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
St Soldier News: 12वीं के नतीजों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स के छात्रों ने फहराया ग्रुप का... Punjab News: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्ऱवाई, 600 लीटर एथनॉल जब्त, नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफो... Punjab Weather Update: लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट PM Narendra Modi Live: पंजाब के आदमपुर एयरबेस से PM मोदी की ललकार, कहा- पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना... Punjab News: पंजाब के पेंशनधारकों के लिए अहम खबर, लिया गया बड़ा फैसला Firing In Bank: दिनदहाड़े बैंक में चली गोली, लोगों में मचा हड़कंप; मौके पर पहुंची पुलिस Amritsar Poisonous Liquor Case: पंजाब सरकार की बड़ी कार्ऱवाई DSP और SHO को किया सस्पैंड, कई और भी गि... Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली CBSE 10th Result: CBSE बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.60% स्टूडेंट्स हुए पास Electricity Bills: लोगों को बड़ा झटका, मई-जून में बढ़ेंगे बिल, 10% तक महंगी हो सकती है बिजली