Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

Daily Samvad
3 Min Read
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज नगर निगम (Municipal Corporation) के अलग अलग ब्रांचों के अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। मीटिंग में मेयर वनीत धीर करप्शन के खिलाफ सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सभी ब्रांच के अधिकारी अपना काम पारदर्शी तरीके से करें और नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच, बीएंडआर ब्रांच समेत कई ब्रांचों के अधिकारियों को रिकवरी पूरी करने की हिदायतें भी दी।

यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा से आई गुड न्यूज, पंजाबियों की होगी बल्ले-बल्ले

जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने सबसे पहले बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ सभी अफसर औऱ बीएंडआर के दोनों एसई व सभी इंजीनियर व स्टाफ मौजूद था। मेयर धीर ने बीएंडआऱ के इंजीनियरों से ग्रांट समेत ब्रांच की कार्यप्रणाली को विस्तार पूछा और इंजीनियरों को हिदायत दी कि सभी काम पारदर्शी तरीके से होने चाहिए।

जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए

उन्होंने रोड कटिंग समेत अन्य फीस को अचीव करने के लिए बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि बजट में राजस्व वसूली का जो भी टारगेट तय किया गया है, उसे हर हाल में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए।

मेयर वनीत धीर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध निर्माण की आ रही है। उन्होंने एमटीपी, एटीपी, इंस्पैक्टर और ड्राफ्ट्समैन समेत अन्य स्टाफ को हिदायत दी है कि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाए।

जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें

मेयर ने बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग ब्रांच को 65 करोड़ रुपए की रिकवरी का टारगेट रखा गया था, लेकिन अभी तक 35 करोड़ रुपए ही रिकवरी किए गए। मेयर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों से कहा है कि 65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें।

इसके अलावा मेयर वनीत धीर ने कई ब्रांचों के साथ मीटिंग करते हुए सभी अफसरों को हिदायत दी है कि बजट में तय रिकवरी को सौ फीसदी पूरा किया जाना चाहिए। जो भी अफसर राजस्व को बेहतर बनाने में काम नहीं करेगा, उसकी जरूरत नहीं है। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह समेत अफसर मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Keshav Kunj: दिल्ली में RSS के भव्य कार्यालय का प्रवेश उत्सव आज, 3 टावर, 13 मंजिल और 300 कमरे से सुस... Punjab News: PSEB ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक्जाम सैंटर का किया ऐलान, पढ़ें लिस्ट Punjab News: न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में सहयोगी अवसरों ... Punjab News: लक्ष्य आधारित अभियान से पंजाब का GST आधार बढ़ा, 2 वर्षों में 79,000 से अधिक नए करदाता श... Punjab News: प्रदेश सरकार आम जनता को सुव्यवस्थित प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत Punjab News: मोहिंदर भगत ने महाराजा रणजीत सिंह वॉर म्यूज़ियम और रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय का किया... Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने किया तहसीलों का औचक दौरा, तहसीलदारों को दिए ये आदेश Punjab News: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री का एक्शन, अफसरों से मांगा स्पष्टीकरण, करोड़ों रुपए के विक... Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों ने विश्वविद्यालय मेरिट सूची 2024 में चमकाया नाम Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की छात्रा रहमत शर्मा बनी आज के समय की उभरते कलाकार