Jalandhar News: जालंधर के मेयर वनीत धीर सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

Daily Samvad
3 Min Read
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज नगर निगम (Municipal Corporation) के अलग अलग ब्रांचों के अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। मीटिंग में मेयर वनीत धीर करप्शन के खिलाफ सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सभी ब्रांच के अधिकारी अपना काम पारदर्शी तरीके से करें और नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच, बीएंडआर ब्रांच समेत कई ब्रांचों के अधिकारियों को रिकवरी पूरी करने की हिदायतें भी दी।

यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा से आई गुड न्यूज, पंजाबियों की होगी बल्ले-बल्ले

जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने सबसे पहले बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ सभी अफसर औऱ बीएंडआर के दोनों एसई व सभी इंजीनियर व स्टाफ मौजूद था। मेयर धीर ने बीएंडआऱ के इंजीनियरों से ग्रांट समेत ब्रांच की कार्यप्रणाली को विस्तार पूछा और इंजीनियरों को हिदायत दी कि सभी काम पारदर्शी तरीके से होने चाहिए।

जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए

उन्होंने रोड कटिंग समेत अन्य फीस को अचीव करने के लिए बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि बजट में राजस्व वसूली का जो भी टारगेट तय किया गया है, उसे हर हाल में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए।

मेयर वनीत धीर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध निर्माण की आ रही है। उन्होंने एमटीपी, एटीपी, इंस्पैक्टर और ड्राफ्ट्समैन समेत अन्य स्टाफ को हिदायत दी है कि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाए।

जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा
जालंधर में मेयर वनीत धीर की सख्त, अफसरों से बोले- काम में पारदर्शिता लाओ, टारगेट अचीव करो, नहीं तो एक्शन होगा

65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें

मेयर ने बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग ब्रांच को 65 करोड़ रुपए की रिकवरी का टारगेट रखा गया था, लेकिन अभी तक 35 करोड़ रुपए ही रिकवरी किए गए। मेयर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों से कहा है कि 65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें।

इसके अलावा मेयर वनीत धीर ने कई ब्रांचों के साथ मीटिंग करते हुए सभी अफसरों को हिदायत दी है कि बजट में तय रिकवरी को सौ फीसदी पूरा किया जाना चाहिए। जो भी अफसर राजस्व को बेहतर बनाने में काम नहीं करेगा, उसकी जरूरत नहीं है। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह समेत अफसर मौजूद थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में अर्बन एस्टेट के पास बंद किए गए रेलवे फाटक को खोलने के आदेश, DC ने निगम कम... Punjab Monsoon: मौसम विभाग ने मानसून को लेकर दी खुशखबरी, इस बार जल्दी पहुंचेगा पंजाब Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने जालंधर में करोड़ों रुपये की लागत वाले फायर स्टेशन का क... International Nurse Day: डीएमसी एंड एच में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस Haryana News: किसानों के लिए अहम खबर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान BSNL News: बीएसएनल का सबसे बड़ा आफर, अब कम पैसे में मिलेंगे 600GB डाटा Haryana News: सीएम ने अल्पकालिक परियोजनाओं की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश Study In Abroad: कनाडा-अमेरिका में पढ़ने के लिए बेस्ट है ये शहर, मिलेगी अच्छी सुविधा Sona Dey Viral MMS Video: सोना डे का वीडियो फिर से हुआ वायरल, इंटरनेट पर मचा हाहाकार St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस