डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: Lawyers Strike Today – जालंधर (Jalandhar) समेेत पंजाब (Punjab) में आज वकील हड़ताल (Lawyers Strike) पर हैं। जिससे आज कोर्ट में कामकाज नहीं होगा। फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) में नगर परिषद चुनाव के दौरान वकील पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई न किए जाने से वकीलों में रोष है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आपको बता दें कि खन्ना (Khanna) में पिछले 25 दिनों से वकील हड़ताल पर हैं और अब आज 16 जनवरी को पूरे पंजाब (Punjab) में वकील काम से दूर रहेंगे। घटना फतेहगढ़ साहिब की है, जहां नगर परिषद चुनाव के दौरान वकील हसन सिंह पर स्थानीय विधायक गैरी वडिंग के भाई और उसके साथियों ने हमला कर दिया।
तेजधार हथियारों से भी हमला
हमलावरों ने उनके सिर पर रिवॉल्वर की बट से वार किया और तेजधार हथियारों से भी हमला किया। गंभीर रूप से घायल वकील को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खन्ना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजप्रीत सिंह अटवाल के अनुसार, पुलिस शहीदी सभा में व्यस्त होने का बहाना बनाकर कार्रवाई से बच रही थी।
वकीलों ने डीजीपी पंजाब को पत्र लिखा और एसएसपी से भी मुलाकात की, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन सियासी दबाव के कारण अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। हड़ताल के कारण अकेले खन्ना में ही रोजाना 500 से अधिक मामलों की सुनवाई प्रभावित हो रही है।