डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग (Jalandhar) पर एक गांव के पास सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना मकसूदां थाने की पुलिस (Police) को दी और ए.एस.आई. राजिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी देते ए.एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें तुरंत सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है और वाहन मौके से फरार हो गया है।
शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच में पता चला है कि एक अज्ञात व्यक्ति सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और वाहन उनके ऊपर से गुजरते रहे।
मृतक की पहचान के लिए क्षेत्र के प्रमुख लोगों को बुलाया गया लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की। ए.एस.आई. राजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक के शव के टुकड़ों को एकत्रित कर पहचान के लिए 72 घंटे के लिए सिविल अस्पताल में रख दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आसपास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं।