Punjab News: पंजाब में फटा सिलेंडर, दंपती सहित 4 झुलसे; मची चीख पुकार

Daily Samvad
2 Min Read
Krishna admitted in the hospital.

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में बड़ा हादसा घटने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में बीती रात एक छोटा सिलेंडर फट गया। धमाके से पूरा इलाका दहल गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। झुलसे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। झुलसे लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

Seema admitted to hospital after cylinder blast.
Seema admitted to hospital after cylinder blast.

चीख पुकार सुनकर लोग हुए जमा

ललिता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पड़ोसी कृष्ण पंडित ने बाहर से छोटा सिलेंडर भरवाया था। जैसे ही उनकी पत्नी सीमा ने खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाना शुरू किया तो कमरे में अचानक आग लग गई।

देखते ही देखते अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया। कमरे में चीख पुकार सुनते हुए आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए। लोगों की मदद से सिलेंडर में लगी आग को बुझाया गया। कमरे का सारा सामान जल कर राख हो गया।

दंपती का बुरी तरह से जला चेहरा

झुलसे से लोगों की पहचान कृष्णा पंडित, सीमा देवी, शिवम और शिवानी के रूप में हुई है। कृष्णा और सीमा का चेहरा बुरी तरह जल गया है। वहीं बच्चे शिवम और शिवानी भी आग की चपेट में आए है उनका बाजू और चेहरे जल गया है। पूरा परिवार करीब 60 फीसदी झुलस चुका है। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *