डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Today: पंजाब (Punjab) के 12 जिलों में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। पंजाब में आज भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार रात से ही पंजाब के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला। कल धूप न निकलने की वजह से दिन के तापमान में 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पंजाब (Punjab) भर के शहरों का दिन का तापमान 11 से 20 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। वहीं, रात 10 बजे के बाद से हवाई मार्ग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अमृतसर (Amritsar) में रात 10 बजे के बाद विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई।
कई फ्लाइट डायवर्ट
अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने से पहले मलेशिया से आई फ्लाइट को करीब 2 घंटे तक हवा में चक्कर लगाना पड़ा और आखिरकार उसे दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। अमृतसर के अलावा गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फिरोजपुर, फरीदकोट और मोगा में भी कोहरे का असर देखने को मिला।
विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह सकती है
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में घनी धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां विजिबिलिटी 50 मीटर या उससे कम रह सकती है। इसके अलावा पंजाब के अन्य सभी जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिन व रात के तापमान में अंतर
गुरुवार धूप ना खिलने के कारण दिन व रात के तापमान में अंतर काफी कम देखने को मिला है। अमृतसर में न्यूनतम तापमान जहां 7.2 डिग्री रहा था, वहीं दिन का अधिकतम तापमान मात्र 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। बठिंडा में दिन का तापमान 16.6 डिग्री, एसबीएस नगर में 14.7 डिग्री, मोगा में 12.6, रोपड़ में 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है।