डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Encounter in Jalandhar: पंजाब के जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) पुलिस की स्पेशल सेल और गैंगस्टर विक्की गौंडर के गुर्गों के बीच एनकाउंटर हुआ है। एनकाउंटर के बाद पकड़े गए गैंगस्टरों से पुलिस ने 4 अवैध हथियार और हेरोइन बरामद की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल घटना स्थल पर पुलिस के उच्च अधिकारियों की टीम पहुंच गई है। ये मुठभेड़ सदर थाने के एरिया में हुई है। उक्त आरोपियों को जालंधर में दर्ज एक एफआईआर के मामले में गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल मामले में पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। जांच के लिए अलग अलग टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
आरोपियों ने चलाई गोलियां
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक गैंगस्टर विक्की गौंडर का साथी जख्मी हुआ है। पुलिस पर आरोपियों ने पहले गोली चलाई थी। पिछले कुछ दिनों से आरोपी पुलिस की रिमांड पर थे। हथियारों की रिकवरी के लिए पुलिस ने आरोपियों को थाना सदर के एरिया में लेकर गई थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपियों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में जबरन वसूली, डकैती, ड्रग्स तस्करी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। कुछ मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी और कुछ में होनी बाकी थी।
100 ग्राम हेरोइन भी बरामद
आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों को हथियार भी मुहैया करवाने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में दो आरोपी हैं। जिनसे कुल 100 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। ये एनकाउंटर स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ किया गया है। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।