डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर की विभिन्न स्कूल शाखाओं में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के पावन अवसर को बड़ी धूम धाम से मनाया गया, छात्रों द्वारा प्रभु श्री राम जी के जीवन संबंधी लीलाओं से मिली सीख को नृत्य, नाटक, एवं उनकी झांकियां निकाल कर दर्शाया गया, इस समारोह की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा गा कर की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
छात्रों की प्रस्तुतियों श्री राम जी (Lord Ram), लक्ष्मण जी जैसा भाई, सीता माता जैसी पत्नी का विश्वाश, शबरी जी का प्यार एवं हनुमान जी की महिमा की प्रस्तुति अद्वितीय तरीके से पेश की।
शाखा में झांकी निकाली
इसी मौके पर छात्रों ने पूरी शाखा में झांकी निकाली गई, जिसमें प्रभु श्री राम दरबार एवं समूह प्रजा विराजमान थी, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानों सेंट सोल्जर इंस्टीटूशन्स की शाखा अयोध्या पूरी ही बन गयी हो।
इस कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने बच्चों एवं सभी दर्शकों को श्री राम जी की जीवन से प्रेरित करते हुए अपने अंदर के विकारों जैसे (काम, क्रोध, लोभ, मोह और अहंकार) को ख़तम करने को कहा।