डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) के 1993 बैच के सीनियर IAS अधिकारी के शिव प्रसाद स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) लेंगे। सरकार ने उनके आवेदन को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
फिलहाल वे पंजाब के राज्यपाल के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। पहले उन्हें 2030 में सेवानिवृत्त होना था। ऐसे में वे फरवरी महीने में सेवानिवृत्त हो सकते हैं।
कांग्रेस सरकार के दौरान भी किया था आवेदन
इससे पहले उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में उन्होंने आवेदन वापस ले लिया था। इस बार उन्होंने दिसंबर 2024 में आवेदन किया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने उन्हें आवेदन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अड़े रहे।
प्रसाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी के रिश्तेदार भी हैं। संभावना है कि वे किसी एनजीओ से हाथ मिलाएंगे। प्रसाद अपनी साहित्यिक रुचि के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने आधुनिक जीवन में भगवद गीता के प्रभाव पर एक किताब भी लिखी है।
पिछले साल तीन अफसरों ने ली थी VRS
इससे पहले पंजाब पुलिस के दो आईएएस और आईपीएस अफसरों ने भी वीआरएस ले लिया था। इनमें आईएएस अफसर करनैल सिंह और परमपाल सिंह सिद्धू शामिल थे। 2011 बैच की आईएएस अफसर परमपाल कौर ने भाजपा के टिकट पर बठिंडा से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
इसी तरह 1995 बैच के आईपीएस अफसर गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वीआरएस लेकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। तब वे पंजाब पुलिस में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर थे।