Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने JE को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Mansi Jaiswal
2 Min Read
BRIBE

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में चल रही भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के तहत लुधियाना के चीमा चौक स्थित पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) दफ्तर में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) कुलदीप सिंह को रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

यह खुलासा आज यहां करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को लुधियाना शहर के शिंगार रोड स्थित राम नगर के निवासी जसविंदर पाल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

PSPCL JE arrested by Vigilance Bureau while taking bribe
PSPCL JE arrested by Vigilance Bureau while taking bribe

पहले भी 10000 रुपये की रिश्वत ले चूका

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क करते हुए आरोप लगाया कि आरोपी जे.ई. ने उसकी चाय की दुकान पर नया बिजली मीटर लगाने के लिए 36000 रुपये रिश्वत मांगी थी, लेकिन सौदा 15000 रुपये में तय हुआ।

शिकायत में यह भी बताया गया कि उक्त जे.ई. ने पहले किश्त के रूप में 10000 रुपये रिश्वत पहले ही ले ली थी, लेकिन फिर भी मीटर नहीं लगाया गया और अब वह बाकी 5000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

5000 रुपये रिश्वत की मांग

प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद लुधियाना यूनिट की विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जे.ई. को उसके दफ्तर से दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के पुलिस थाना लुधियाना रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
US News: अमेरिका से निकाले जाएंगे 18,000 भरतीय, इसमें पंजाबी सबसे ज्यादा, जाने वजह Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की Kingdom Consultants ने ठगे लाखों रुपए, दफ्तर के ... Coldplay Concert: कोल्डप्ले का होने वाला कॉन्सर्ट इस OTT पर देखें लाइव Punjab News: पंजाब में किसानों ने घेरा DC का ऑफिस, पढ़ें क्या है पूरा मालमा Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने JE को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार Saif Ali Khan: सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस फिटनेस को देखकर रह गए हक्का-बक्का Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल लोहारां का JKS साउथ एशिया कराटे चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्... Jalandhar News: जालंधर के ठेकेदार सूरजभान माली लापता, परिवार वालों का बुरा हाल, पुलिस थाने में शिकाय... Punjab News: प्रसिद्ध लेखक रमेश शोंकी को अवार्ड से सम्मानित किया गया Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप द्वारा मनाई गई प्रभु श्री राम मंदिर की पहली वर्षगांठ