Punjab News: पंजाब में हैवानियत, मां और बच्चों को मुंह काला कर घुमाया, गले में बांधी तख्ती, लिखा -मैं चोर हूं

Daily Samvad
3 Min Read
The factory owner first caught the five and blackened their faces in the factory. After this, the five were taken out.

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में एक हैवानियत मामला सामने आया है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में फैक्ट्री मालिक ने चोरी करने का आरोप लगाते हुए परिवार का मुंह काला कर मोहल्ले में घुमाया। मालिक ने महिला, उसकी 3 नाबालिग बेटियां और बेटे के गले में तख्ती भी पहनाई। तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही/रहा हूं’ लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इनमें एक लड़की का रिश्ता तय हो चुका है। कुछ दिन बाद उसकी शादी होने वाली है। घटना बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर की है। लोगों ने फैक्ट्री मालिक को रोकने के बजाय परिवार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने मजाक बनाते हुए उनका पीछा भी किया। वीडियो (Video) सामने आने के बाद पुलिस (Police) ने कार्रवाई की बात कही है।

The factory owner paraded the five around the neighbourhood for 15 to 20 minutes.
The factory owner paraded the five around the neighbourhood for 15 to 20 minutes.

CCTV देखकर पांचों को पकड़ा

एकजोत नगर में फैक्ट्री चलाने वाले व्यक्ति ने काम करने वाली महिला और उसके बच्चों को कपड़ा चोरी करने के आरोप में पकड़ा था। मालिक ने CCTV कैमरे की फुटेज देखकर महिला, उसकी 3 नाबालिग बेटियां और बेटे को बुलाया। मालिक ने कहा कि कई दिन से फैक्ट्री से कपड़ा चोरी हो रहा है। यह चोरी उन्होंने की है। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा।

मालिक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्याही मंगाई और पांचों का मुंह काला कर वहीं खड़ा कर दिया। इसके बाद तख्ती पर ‘मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं’ लिखकर पांचों के गले में पहना दी। तख्ती में पांचों का नाम भी था।

CCTV
CCTV

युवकों ने हूटिंग करते हुए पीछा किया

इसके बाद उन्हें गली में ले जाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। लोगों ने पांचों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पांचों को मोहल्ले में घुमाया गया तो लोग भी उनके पीछे-पीछे गए।

लोगों ने हूटिंग करते हुए मारो-मारो के नारे लगाए। सभी लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने फैक्ट्री मालिक को नहीं रोका। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर भी पहुंची थी।

When the woman and her children were being paraded around the neighbourhood, some young men also followed them.
When the woman and her children were being paraded around the neighbourhood, some young men also followed them.

SHO बोले- मेरे पास वीडियो…

थाना बस्ती जोधवाल के SHO जसबीर सिंह ने कहा कि घटना बहुत ही शर्मनाक है। शिकायत तो नहीं आई है, लेकिन किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। मानवता के आधार पर मामले की जांच की जाएगी और आरोपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *