UP News: मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हजारों विदेशी भक्त लगाएंगे पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी

Mansi Jaiswal
4 Min Read
prayagraj mahakumbh

डेली संवाद, महाकुम्भ गर। UP News: महाकुम्भ नगर में 29 जनवरी को होने जा रहे मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अमृत स्नान में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए 10 करोड़ लोगों के पावन त्रिवेणी के तट पर पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस पुण्य और पावन अवसर का भागीदार बनने के लिए कई देशों से विदेशी भक्त (Foreign Devotees) और श्रद्धालु भी महाकुम्भ (Maha Kumbh) नगर आ रहे हैं ।

Mahakumbh
Mahakumbh

हजारों विदेशी भक्त करेंगे मौनी अमावस्या का अमृत स्नान

आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या में होने वाला अमृत स्नान प्रयागराज महाकुम्भ में श्रृद्धालुओं के सैलाब को लेकर नया कीर्तिमान दर्ज करने जा रहा है। प्रशासन के दावे के मुताबिक इस स्नान पर्व में 7 से 10 करोड़ के बीच श्रद्धालुओं और पर्यटकों के महाकुम्भ पहुंचने का अनुमान है जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन के साथ साथ साधु संतों के शिविरों में भी इस पावन अवसर पर अमृत स्नान के लिए आने वाले भक्तों के लिए व्यवस्था की जा रही है।

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी शैलेशानंद गिरी बताते हैं कि अकेले उनके शिविर में इस पुण्य पर्व पर फ्रांस, इटली, जापान और रूस से 5000 से अधिक विदेशी भक्तों के लिए व्यवस्था की जा रही है। पायलट बाबा के ये सभी भक्त 24 जनवरी से आना शुरू हो जाएंगे। मुक्ति और पुण्य अर्जित करने की आस लेकर आ रहे ये भक्त त्रिवेणी में अमृत स्नान करेंगे।

शिव नाम का जाप करने में लीन

शत्रुता का भाव त्याग विश्व शांति की कामना में शिव नाम का जाप करने में लीन हैं यूक्रेन और रूस से आए विदेशी
विश्व बंधुत्व का भाव भारतीय संस्कृति का मूल है जिसमें सभी तरह के भेद और विचारों का शमन हो जाता है। सनातन के गर्व, महा कुम्भ पर्व पर शांति, मुक्ति और सद्भाव की त्रिवेणी प्रवाहित हो रही है।

प्रयागराज महा कुम्भ में पायलट बाबा के शिष्य महा मंडलेश्वर स्वामी विष्णुदेवानंद जी के शिविर में इसकी एक अदभुत झलक देखने को मिल रही है। यहां युद्धरत देशों यूक्रेन और रूस के नागरिक एक ही मंच पर एक साथ अपने गुरु के सानिध्य में विश्व शांति के लिए शिवनाम का जाप कर रहे हैं।

मुक्ति की आस लेकर फ्रांस, इटली, जापान से आ रहे श्रद्धालु

रूस के नागरिक एंड्री बताते हैं कि पहली बार वह त्रिवेणी संगम आए हैं, यहां इतने सारे लोगों को एक साथ देखकर आंखों को यकीन दिलाना मुश्किल है। गंगा में डुबकी लगाना एक रहस्य जैसा अनुभव है। एंड्री कहते हैं कि वह लॉर्ड शिवा के भक्त हैं और इसलिए वह विश्व की शांति की कामना के लिए अपने गुरु के चरणों में प्रार्थना करते हैं, सभी भेद अब मिट गए हैं।

वहीं, यूक्रेन से आए ओली सिमोवा भी स्वामी विष्णुदेवानंद जी के शिविर में रूसी नागरिक एंड्री के साथ मिलकर शिवनाम का जाप करते हैं। सिमोवा बताते है कि दस साल से वह इंडिया आ रहे हैं। गुरु के मार्ग दर्शन में लॉर्ड शिवा का ध्यान ही उनकी दुनिया है उनके लिए देश और राज्य की सीमाओं का भेद अब मिट चुका है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न... Punjab News: पंजाब में IPS और PPS का तबादला, पढ़ें लिस्ट Punjab News: अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, नए आदेश जारी; पढ़ें Canada News: कनाडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, कई लोगों की मौत Punjab News: पंजाब को नशामुक्त करने की डेडलाइन तय, 31 मई के बाद कहीं भी नशा बिका तो पुलिस कमिश्नर औ... Punjab News: पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली डीएसपी, वर्दी में सोशल मीडिया पर करता था पोस्ट Weather Update: पंजाब के कई जिलों में अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें चेतावनी Daily Horoscope: विदेश यात्रा पर जा सकते हैं, नए काम की हो सकती है शुरूआत, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज है वैशाख अमावस्या, पितरों को समर्पित करें पूजा पाठ, जाने पंचांग Punjab News: 'आप' की पंजाब में तालाबों की सफाई अभियान का नतीजा, खन्ना के गांव के तालाब की 50 साल बाद...