डेली संवाद, बेतिया। Bihar News: बिहार (Bihar) में बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के 7 ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने रेड (Raid) की। ये छापेमारी उनके तैनाती वाले जिले बेतिया में दो जगह, ससुराल समस्तीपुर में दो जगह समेत बगहा, मधुबनी और दरभंगा में चल रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पटना से विजिलेंस (Vigilance) की 40 सदस्यीय टीम बेतिया पहुंची थी। बसंत विहार इलाके में स्थित DEO के घर में खाद रखने वाली बोरी से 3 करोड़ से ज्यादा कैश और गहने मिले हैं। नोटों से भरी बोरियां बेड के अंदर छिपाकर रखी गई थीं। नोट गिनने वाली मशीन से पैसों की गिनती जारी है।
DEO निलंबित
बेतिया में DEO ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर पर भी विजिलेंस टीम पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। सभी लोग फरार हैं। DEO रजनीकांत प्रवीण नालंदा के रहने वाले हैं।
इनकी पत्नी स्कूल चलाती हैं। साली भी टीचर है। रजनीकांत 3 साल से बेतिया में पोस्टेड हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने DEO को निलंबित कर दिया है।
स्कूलों में भी रेड
बगहा के वाल्मीकि नगर में भी रजनीकांत प्रवीण के एक स्कूल में छापेमारी चल रही है। वहीं समस्तीपुर के बहादुरपुर में शिक्षा पदाधिकारी के ससुराल पर जांच एजेंसी ने दबिश दी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा रिटायर्ड टीचर हैं, जबकि उनकी पत्नी सुषमा शर्मा समस्तीपुर में तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल चलाती हैं। साली पूनम शर्मा समस्तीपुर में ही श्रीकृष्णा हाई स्कूल में टीचर हैं।
दरभंगा में बिरला ओपन माइंड स्कूल के रजिस्टर को विजिलेंस की टीम खंगाल रही है। रजनीकांत प्रवीण की पत्नी सुषमा समस्तीपुर के अलावा दरभंगा और बगहा में भी प्राइवेट स्कूल चलाती हैं।
कुल 2 करोड़ की संपत्ति
निगरानी विभाग के मुताबिक, रजनीकांत प्रवीण ने साल 2005 से लेकर अब तक लगभग 1.87 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है। यह संपत्ति उनकी 20 साल की सर्विस से मेल नहीं खाती है।
यह संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित की गई है। रजनीकांत साल 2005 से नौकरी में है। दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी और अन्य जिलों में वे शिक्षा अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं। उन पर 19-20 साल की नौकरी में अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।