डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Election: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जमकर बवाल देखने को मिल रहा है। इस जंग में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उतर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
दिल्ली (Delhi) की एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- AAP झूठ बोलने की ATM है, इन्होंने जनता से झूठे वादे किए। दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को बसाया। केजरीवाल दिल्ली में विकास नहीं चाहते। दिल्ली में बिजली यूपी से 3 गुना महंगी है।
पंजाब में महिला सम्मान निधि का वादा, लेकिन नहीं दी
उन्होंने कहा- यहां सड़कों की हालत बहुत खराब है। केजरीवाल की राजनीति बांटो और राज करो की है। योगी दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में रैली कर रहे थे। AAP ने पंजाब में महिला सम्मान निधि का वादा किया, लेकिन नहीं दी।
दिल्ली के दंगों में AAP के विधायक शामिल थे। केजरीवाल को चुनाव के समय पुजारियों की याद आई। 11 सालों में दिल्ली में कोई मंदिर नहीं बनवाया। कल आपने देखा कि मेरे साथ संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। मैं पूछना चाहता हूं क्या अरविंद केजरीवाल यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?
यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है
यूपी के सीएम योगी आदित्यवाथ के हमले का अरविंद केजरीवाल ने करारा जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी दिल्ली आए हुए हैं। मैं आज उनसे पूछना चाहता हूं कि जनता कह रही है दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ रही है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन योगी जी बताएं कि कितने घंटे बिजली आती है यूपी में। यूपी में 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। यूपी में 400 यूनिट पर 4000 रूपये का बिल आता है दिल्ली में 0 आता है. योगी बताएं कि आता है या नहीं?”