डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में खन्ना पेपर मिल (Khanna Paper Mills Limited) में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह से झुलस कर जख्मी हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के खन्ना (Khanna) से अमृतसर (Amritsar) में नशीले पदार्थों का निपटारा करने पहुंचे दो पुलिस अधिकारियों के साथ हादसा हो गया है। नशीले पदार्थों को आग में नष्ट करते समय दो अधिकारी बुरी तरह से झुलस गए। फिलहाल दोनों अधिकारियों को अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया है, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी है।
SP और DSP की हालत नाजुक
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक SP तरुण रतन और डीएसपी सुख अमृतपाल सिंह अपनी टीमों के साथ नशीले पदार्थों को डिस्पोज ऑफ करने के लिए खन्ना से अमृतसर पहुंचे थे। पंजाब के अधिकतर जिले अमृतसर के खन्ना पेपर मिल के बॉयलर व भट्ठियों में हेरोइन व अन्य नशीले पदार्थों को नष्ट कराने पहुंचते हैं।
खन्ना पुलिस के ये दोनों अधिकारी भी पिछले दिनों पकड़े गए नशीले पदार्थों की खेप को लेकर खन्ना पेपर मिल पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान खन्ना के दोनों पुलिस अधिकारी आग की चपेट में आ गए। जिसके बाद तुरंत ही दोनों पुलिस अधिकारियों को अमृतसर के अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल अफसरों को अस्पताल में एडमिट करवाया
अमृतसर के सीनियर अधिकारी जानकारी मिलने के बाद अमनदीप अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं खन्ना से भी अधिकारी अमृतसर के लिए रवाना हो चुके हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी तरुण रतन का शरीर 40 प्रतिशत और डीएसपी सुख अमृतपाल 25 फीसदी शरीर आग से झुलस गया है।