डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में गेट खजाना इलाके के पास स्थित मंदिर भद्रकाली के समीप दो पक्षों में विवाद हो गया। ये विवाद गली में बनी एक बगीची को लेकर हुआ।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जिसमें अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) के एक ASI के परिवार और उनके पड़ोसी CRPF के जवान के परिवार के बीच झगड़ा हुआ। मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
CRPF जवान ने तोड़फोड़ के लगाए आरोप
एएसआई दविंदर सिंह के परिवार का आरोप है कि उनके पड़ोसी और CRPF में तैनात भूषण कुमार ने पहले उनकी बगीची को नुकसान पहुंचाया और फिर उनके घर के गमले को लेकर विवाद किया। इसके अलावा, भूषण कुमार और उनके परिवार ने कथित तौर पर शिकायतें कर उनके परिवार को परेशान किया।
CRPF के जवान दविंदर सिंह के परिवार ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान उनके घर के बाहर तोड़फोड़ की गई और भूषण कुमार की पत्नी ने उनके गहने छीन लिए। परिवार ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसके आधार पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है।
कार्रवाई शुरू
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली गई हैं और एमएलआर भी कटवा दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी। यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है, और पुलिस दोनों पक्षों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।