Republic Day: जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर इस जगह से भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक डायवर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाईजरी, जाने वजह

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, अंबाला/नई दिल्ली। Republic Day: NH44 Entry Heavy Vehicles Banned- अगर आप दिल्ली (Delhi) जा रहे हैं, या दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बहुत ही महत्पवूर्ण हैं। क्योंकि दिल्ली जाने वाली सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जबकि हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के मुताबिक सोनीपत (Sonipat) में जीटी रोड (एनएच 44) से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की रिहर्सल और कार्यक्रम के चलते 22 जनवरी से रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं।

Traffic Divert
Traffic Divert

भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

सोनीपत पुलिस प्रशासन की ओर से संबंधित चौकी प्रभारियों और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस की तैयारियों और कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएगी।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस दौरान 22 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 23 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में प्रतिबंध रहेगा। वहीं, 25 जनवरी 2025 की रात 8 बजे से 26 जनवरी 2025 की दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात बंद होने के मुख्य कारण

गणतंत्र दिवस रिहर्सल: 23 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल होगी। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम: मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को होगा। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी क्षेत्र), सोनीपत प्रबीना पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान जीटी रोड (एनएच44) और अन्य प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

Driver Alert
Driver Alert

वाहन चालकों के लिए निर्देश

ऑप्शनल रास्ता का प्रयोग करें। किसी भी असुविधा से बचने के लिए योजना बनाकर यात्रा करें, साथ ही लोगों से अनुरोध है कि सहयोग करें ताकि गणतंत्र दिवस का आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

वाहन पार्किंग स्थल

दिल्ली जाने वाले वाहन बड़ी औद्योगिक क्षेत्र, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र, एजुकेशन सिटी राई, कुराड़ बाईपास पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।

traffic-police
traffic-police

पुलिस ने सोनीपत के लिए दिए निर्देश

पुलिस उपायुक्त, पूर्वी जोन, सोनीपत प्रबीना पी. ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय कर दिल्ली में भारी वाहनों की आवाजाही रोकी जाएगी। 23 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस की रिहर्सल की जाएगी और उसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सहयोग मांगा है। रिहर्सल और कार्यक्रम के दौरान भारी वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब के खन्ना पेपर मिल में बड़ा हादसा, दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह से जख्मी, हालत नाजुक,... Bihar News: विजिलेंस ने मारा छापा, अफसर के घर से मिले 1 करोड़ रुपए कैश, खाद की बोरियों में ठूंस-ठूंस ... Punjab News: विजिलेंस टीम का एक्शन, हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा Punjab News: पंजाब में इन इमिग्रेशन सेंटरों के लाइसेंस रद्द, जाने क्या है पूरा मामला Punjab News: आतंकी पन्नू की धमकी से पंजाब के CM भगवंत मान ने 26 जनवरी के कार्यक्रम की जगह बदली Telangana News: आर्मी जवान बना हैवान, पत्नी की हत्या कर शव को टुकड़ों-टुकड़ों में कटा फिर कुकर में उबा... Punjab News: पंजाब में पुलिस और CRPF जवान में हाथापाई, ये वजह आई सामने Punjab News: कनाडा में लापता हो गई पंजाब की लड़की, सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद Punjab News: पंजाब में खुद को कर्मचारी बताकर किया ये काम, लोगों ने जमकर पिटा Punjab News: पंजाब के युवक की विदेश रहस्यमय में मौत, परिवार सदमे में