Punjab News: पंजाब की तहसीलों में चल रहा था बड़ा स्कैम, औचक निरीक्षण में सच आया सामने

Mansi Jaiswal
4 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने लोगों की सुविधा के लिए तहसील में स्थित रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगवाए हुए। इसके पीछे मंशा यही है कि इन दफ्तरों में काम के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही लोगों का काम भी सही तरीके से हो।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

प्रशासन की ओर से की गई चेकिंग में सामने आया कि कैमरे सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान सिर्फ तीन कैमरे ही काम करते सामने आए हैं। अब सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी कैमरे चालू करने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

CCTV
CCTV

सरकार ने उठाए ये कदम

​​​​​​सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से दो सीसीटीवी हैं। सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय के अंदर (जहां आईडी सत्यापित की जाती है) और कार्यालय के बाहर (जहां जनता इंतजार करती है) दो कैमरे लगाए गए हैं।

इन कैमरों को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि डिप्टी कमिश्नर जांच कर सकें कि उनके कार्यालय में उपलब्ध सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। इससे कामों में पारदर्शिता लाना था।

केवल तीन कैमरे काम कर रहे थे

लेकिन पिछले सप्ताह जांच करने पर पता चला कि 180 सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनमें से केवल तीन कैमरे काम कर रहे थे। यह स्थिति पूर्णतः संतोषजनक नहीं है।

आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 31.01.2025 तक अपने जिले के प्रत्येक सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी स्थापित कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करें। कैमरे चालू होने चाहिए। नही हो रहा तो कैमरे लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया जाए।

dc-office
dc-office

कैमरों का लिंक लोड किया जाना चाहिए

यह सीसीटीवी है कैमरे आईपी पते पर आधारित हैं। इसलिए, आपसे अपने जिले के प्रत्येक कार्यालय के सीसीटीवी को अपने कंप्यूटर/मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए कहा जाता है। कैमरों का लिंक लोड किया जाना चाहिए, ताकि आप किसी भी समय अपने जिले के किसी भी सब रजिस्ट्रार/ ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में की उपस्थिति और जनता की भीड़ की स्थिति की जांच कर सकें। इस संबंध में अपने जिले के डीएमएम. तकनीकी जानकारी अलग से दी गयी है।

आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने जिले के कुछ उप-पंजीयक/संयुक्त उप-पंजीयक कार्यालयों के सीसीटीवी प्रतिदिन जांचें। लाइव फुटेज के माध्यम से अनिर्धारित चेकिंग की जाए। ये CCTV कैमरों की चेकिंग भी अधोहस्ताक्षरी एवं मुख्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो...