Punjab News: पंजाब के इस स्कूल में बच्चों से करवाई मजदूरी, शिक्षा मंत्री एक्शन; प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) से एक बड़ी खबर सामने आई जहां बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। इस घटना एक वीडियो (Video) भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

जानकारी के अनुसार स्कूल लुधियाना के जवाहर नगर इलाके में स्थित है। स्कूल में लगातार 3-4 दिन से मेहनत मजदूरी करवाई जा रही थी। पूरा मामला जब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के संज्ञान में आया तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया है।

School principal suspended in Punjab
School principal suspended in Punjab

प्रिंसिपल को किया सस्पेंड

शिक्षा मंत्री तुरन्त एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंधी उन्होंने जानकारी अपने (X) एकाउंट पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”लुधियाना के एक स्कूल में छात्रों को देरी से आने पर कैंपस मैनेजर द्वारा रेत शिफ्ट करने की सजा देने की घटना मेरे संज्ञान में आई है।

student working
student working

कैंपस मैनेजर को बर्खास्त

यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। सख्त कार्रवाई करते हुए कैंपस मैनेजर को बर्खास्त किया जा रहा है और स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को स्पष्ट चेतावनी जारी की गई है। इस तरह की घटनाएं सहनीय नही है। सभी स्कूलों के अध्यापकों को चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें बचाना चाहिए।”

आपको बता दें कि, लुधियाना के जवाहर नगर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (स्कूल ऑफ एमिनेंस) फॉर बॉयज के छात्रों से अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले कक्षाओं में जाने के बजाय परिसर में निर्माण स्थल पर रेत के थैले ले जाने को कहा गया, जिसके वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

होगी विभागीय कार्रवाई- प्रिंसिपल

इससे पहले संपर्क करने पर प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने कहा था कि, नए शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। जब छात्रों से मजदूरों के रूप में काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है। जिस शिक्षक ने छात्रों से ये काम करवाया है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग से सीनियर अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Power Cut: पंजाब में बंद रहेगी बिजली, लगेगा लंबा कट Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए ASI को किया गिरफ्तार Punjab News: पंजाब के इस स्कूल में बच्चों से करवाई मजदूरी, शिक्षा मंत्री एक्शन; प्रिंसिपल को किया सस... Punjab News: पंजाब के इस होटल में पुलिस का छापा, चल रहा था ये अवैध काम Punjab News: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते नगर निगम का कर्मचारी गिरफ्तार Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल ने ज़ीरो कार्बन फुटप्रिंट इनिशिएटिवस के प्रति किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस Punjab News: चलते ऑपरेशन के दौरान गई लाइट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, सहमे लोग Punjab News: पंजाब में गन पॉइंट पर वारदात, किसान को किया अगवा