डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) से एक बड़ी खबर सामने आई जहां बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। इस घटना एक वीडियो (Video) भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के अनुसार स्कूल लुधियाना के जवाहर नगर इलाके में स्थित है। स्कूल में लगातार 3-4 दिन से मेहनत मजदूरी करवाई जा रही थी। पूरा मामला जब शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के संज्ञान में आया तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया है।
प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
शिक्षा मंत्री तुरन्त एक्शन लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंधी उन्होंने जानकारी अपने (X) एकाउंट पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ”लुधियाना के एक स्कूल में छात्रों को देरी से आने पर कैंपस मैनेजर द्वारा रेत शिफ्ट करने की सजा देने की घटना मेरे संज्ञान में आई है।
कैंपस मैनेजर को बर्खास्त
यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। सख्त कार्रवाई करते हुए कैंपस मैनेजर को बर्खास्त किया जा रहा है और स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जा रहा है। ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुखों को स्पष्ट चेतावनी जारी की गई है। इस तरह की घटनाएं सहनीय नही है। सभी स्कूलों के अध्यापकों को चेतावनी दी है कि इस तरह की घटनाओं से उन्हें बचाना चाहिए।”
आपको बता दें कि, लुधियाना के जवाहर नगर स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (स्कूल ऑफ एमिनेंस) फॉर बॉयज के छात्रों से अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले कक्षाओं में जाने के बजाय परिसर में निर्माण स्थल पर रेत के थैले ले जाने को कहा गया, जिसके वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
होगी विभागीय कार्रवाई- प्रिंसिपल
इससे पहले संपर्क करने पर प्रिंसिपल कुलदीप सिंह ने कहा था कि, नए शौचालयों का निर्माण कार्य चल रहा है। जब छात्रों से मजदूरों के रूप में काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे ध्यान में है। जिस शिक्षक ने छात्रों से ये काम करवाया है उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग से सीनियर अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं।