डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में आए दिन शातिर ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना (Ludhiana) से सामने आया हैं, जहां एक व्यक्ति से लाखों रुपए ठग लिए गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक, कनाडा (Canada) की टिकट खरीदने के चक्कर में 4 लाख की ठगी होने पर थाना सदर की पुलिस (Police) ने धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है।
टिकट दिलवाने का झांसा दिया
आरोपी की पहचान दीपक शर्मा निवासी मोगा के रुप में हुई है। पुलिस को 24 सितंबर 2024 को दी शिकायत में मनजिंदर सिंह निवासी गांव ललतों कलां ने बताया कि उसने कनाडा जाना था।
जिसके चलते उक्त आरोपी के संपर्क में आया। जिसने टिकट दिलवाने का झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर उक्त नकदी ले ली, लेकिन न तो जहाज की टिकट आई और न ही पैसे वापिस किए।