डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही अपनी मुहिम के तहत शुक्रवार को गुरदासपुर जिले के पुलिस थाना सिविल लाइन्स, बटाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) सुखराज सिंह को 5000 रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को गुरदासपुर (Gurdaspur) के गांव गोकखुवाल के निवासी गुरदियाल चंद द्वारा की गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
FIR दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और अपनी शिकायत में कहा कि उसने पहले पुलिस थाना सिविल लाइन्स, बटाला में कुछ अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिन्होंने कथित तौर पर उस पर हमला किया था। आरोपी एएसआई उस केस का जांच अधिकारी था और उसने उक्त एफआईआर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो टीम ने एक जाल बिछाया, जिसमें आरोपी एएसआई को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पुलिस थाना, रेंज अमृतसर में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल सक्षम न्यायालय में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।