डेली संवाद, अयोध्या/वाराणसी। Ayodhya: Kashi and Ayodhya is House Full On Weekend- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रयागराज (Prayagraj), वाराणसी (Varanasi) और अयोध्या (Ayodhya) इस समय आस्था का महाकुंभ बन गया है। प्रयागराज में तो लाखों लोग संगम में डुबकी लगा ही रहे हैं, अयोध्या और वाराणसी में भी आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
काशी (वाराणसी) और अयोध्या में वीकेंड पर भक्तों की भीड़ उमड़ी है। काशी में 10 लाख लोग पहुंचे हैं। बाबा विश्वनाथ की गलियां फुल हैं। मंदिर के सभी गेटों पर 3 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है।
22 अफसर फील्ड में उतरे
काशी के गोदौलिया और चौक चौराहे पर पैर रखने की जगह नहीं है। भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कमान संभाल ली है। पुलिस कमिश्नर खुद विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर व्यवस्था में जुट गए हैं। उन्होंने 8 IPS और 14 PPS अफसरों को भीड़ मैनेज करने के लिए लगाया है।
हनुमानगढ़ी में पांव रखने की जगह नहीं
उधर, अयोध्या में हनुमान गढ़ी में भी पैर रखने की जगह नहीं है। श्रद्धालुओं की 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। सरयू घाट से लेकर राम मंदिर तक भीड़ ही भीड़ है। रामलला के दर्शन के लिए एक से दो घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है।