डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब के कपूरथला (Kapurthala) में देर शाम एक पूर्व सरपंच के घर के बाहर फायरिंग (Firing) हुई है। काला संघिया गांव के गुरुद्वारा साहिब के नजदीक स्थित पूर्व सरपंच कामरेड लुभाया सिंह के घर के सामने साढ़े सात बजे के करीब यह वारदात हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
घटना की जानकारी कपड़ा शोरूम के मालिक और पूर्व सरपंच के बेटे जगरूप सिंह रूपा और उनकी पत्नी हरप्रीत कौर संघा ने दी। उनके अनुसार, एक युवक ने उनके शोरूम के सामने गोली चलाई।
FIR दर्ज
हालांकि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। थाना सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से CCTV फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित की शिकायत पर गुरप्रताप सिंह, उनकी पत्नी और नरेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की गई है।
DSP दीपकरण सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। चौकी काला संघिया के इंचार्ज ASI अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। इस घटना के पीछे दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश बताई गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।