Punjab News: पंजाब में दूध के रेट घटे, अब इतने रुपए लीटर मिलेगा दूध

Daily Samvad
2 Min Read
Milk

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: दूध की बढ़ती कीमतों से राहत देते हुए अमूल (Amul) के बाद अब सहकारी संस्था वेरका ने भी अपने दूध के दाम घटा दिए हैं। वेरका (Verka) ने वेरका स्टैंडर्ड मिल्क और वेरका फुल क्रीम मिल्क की एक लीटर पैकिंग पर एक रुपये की कमी की है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

नई दरें आज से लागू होंगी। रविवार से लागू नई कीमतों के मुताबिक वेरका फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये प्रति लीटर, जबकि वेरका स्टैंडर्ड मिल्क 67 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि पहले वेरका फुल क्रीम 62 रुपये और स्टैंडर्ड मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर मिलता था।

Verka Milk Plant located in Amritsar.
Verka Milk Plant located in Amritsar.

मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

वेरका अमृतसर के जनरल मैनेजर हरमिंदर सिंह संधू ने बताया कि वेरका दूध संतुलित और पौष्टिक है। इसमें विटामिन ए और डी भरपूर मात्रा में है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

अमूल ने भी की थी कीमतों में कटौती

पिछले शनिवार से अमूल ने अपने उत्पादों जैसे अमूल गोल्ड, अमूल ताज़ा और टी स्पेशल मिल्क की कीमतों में कटौती की थी। ग्राहकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया गया था।

अमूल ने भी अपनी कीमतों में 1 रुपए की कटौती की थी। वेरका और अमूल की इस पहल से महंगाई के इस दौर में आम उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *