डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के दौरान समाज और राज्य के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों, प्रतिभागियों और विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित हस्तियों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने सहायक सब-इंस्पेक्टर मन्ना सिंह और रजिंदर सिंह, लेडी सीनियर कांस्टेबल कुलविंदर कौर, होम गार्ड जवान गुरदीप सिंह और सीनियर कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को “मुख्यमंत्री रक्षक पदक” से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री मेडल से सम्मानित किया
इसके अलावा, उन्होंने पुलिस अधीक्षक नवरीत सिंह विर्क, जसमीत सिंह, जुगराज सिंह, दिग्विजय कपिल और हरिंदर सिंह, कमांडेंट परमपाल सिंह, ए.आई.जी. अवनीत कौर सिद्धू, उप पुलिस अधीक्षक समरपाल सिंह, इंस्पेक्टर प्राण, प्रीतपाल सिंह, सुखमिंदर सिंह और मनफूल सिंह, सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार, परमिंदर सिंह, जुगल किशोर शर्मा और सुमित एरी, सहायक सब-इंस्पेक्टर हरपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुखजीत सिंह और सी-II सिमरनजीत सिंह सहित पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनके समर्पण के लिए “मुख्यमंत्री मेडल” से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने परेड कमांडर वनीत अहलावत (आई.पी.एस.), सेकंड कमांडर रमनप्रीत सिंह गिल (पी.पी.एस.), डॉ. जतिंदर कांसल (सेवानिवृत्त सिविल सर्जन), डॉ. जगपाल इंदर, राजिंद्रा अस्पताल के एम.एस. डॉ. गिरीश साहनी, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. संजीव अरोड़ा, डॉ. कृष्व गर्ग, ए.एम. जोगी, धनजीत कौर, अंकित सिंगला, बालकृष्ण सिंगला, डॉ. राजदीप सिंह, डॉ. इंदरप्रीत संधू, आमिर सिंह, प्रताप सिंह, हरजिंदर सिंह, दामिनी, वैभव राजौरिया, बलजीत सिंह, लतीफ मोहम्मद, टीना खन्ना, सुरेश कुमार, जसप्रीत कौर, जसविंदर सिंह, एक्सईएन पी.पी.सी.बी. गुरकिरण सिंह, एस.डी.ओ. पी.पी.सी.बी. मोहित सिंगला, गगनदीप सिंह, अनमोलजीत सिंह।
इन्हें भी किया गया सम्मानित
इनके अलावा जय सिंह, सुखदेव सिंह, हवलदार विजय शारदा, यादविंदर सिंह, दिलबर सिंह, असवंत सिंह (पी.पी.एस.), अमनदीप सिंह हवलदार, सतनाम सिंह हवलदार, एस.आई. जसविंदर सिंह, ए.एस.आई. बलविंदर सिंह, एस.आई. रूप सिंह, वरिंदर सिंह कांस्टेबल, एस.आई. भगवान सिंह, हवलदार तारा चंद, कांस्टेबल मान सिंह, एस.आई. पवित्र सिंह, हेड कांस्टेबल कमलजीत सिंह, हेड मास्टर नवनीत सिंह, ई.टी.टी. अध्यापक सुखविंदर कौर और मोहन सिंह,विजय कपूर, अमित कुमार, सरणप्रीत कौर, राज कुमार, सुखविंदर सिंह, बलदेव सिंह, जसप्रीत सिंह।
इनके अलावा पबलीन सिंह ध्नजू, योगेश्वर कश्यप, सतीश कुमार, विजय कुमार गोयल, परमजोत सिंह, गुरदर्शन सिंह चमोली, मुनीश कुमार, टिंकू, धर्मपाल सिंह, राकेश अरोड़ा, रीना रानी, पूजा वर्मा, कुलदीप कौर, राजेश वालिया, सुप्रीत बाजवा, पीयूष अग्रवाल,संग्राम सिंह, अमरीक सिंह,जोबिनप्रीत कौर सुखदेव सिंह, हुकम चंद तरसेम लाल, सोहन सिंह मुकेश कुमार, अजित सिंह,सुखदेव सिंह, नछतर सिंह, दर्शन सिंह अमरजीत सिंह, बलजीत सिंह, बलविंदर सिंह और सीमा पारसी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही भुपिंदर सिंह, शहीद गनर अमरीक सिंह, शहीद नायक राजविंदर सिंह, शहीद हवलदार मुख्तियार सिंह और शहीद नायक हरजिंदर सिंह के परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की थी। इसके अलावा, मंगल सिंह, विरजेश कुमार और अमनदीप सिंह को “फरिश्ते स्कीम” के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।