डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) के हलके जालंधर वेस्ट (Jalandhar West) में एक साथ कई अवैध कालोनियां कट रही है। जिससे कट्टर ईमानदार वाली भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त कालोनी एक पार्षद के दफ्तर के ठीक सामने काटी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) वेस्ट में पड़ते न्यू दशमेश नगर में अवैध रूप से कई एकड़ में कालोनी काटी जा रही है। यही नहीं यहां 50 से ज्यादा अवैध कोठियां भी बनाकर बेची जा रही है, लेकिन नगर निगम के कमिश्नर, एमटीपी, एटीपी और इंस्पैक्टर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि इसकी शिकायत मंत्री और निगम अधिकारियों से की गई है।

न्यू दशमेश नगर में काटी अवैध कालोनी
जानकारी के अनुसार जालंधर वेस्ट के मोहल्ला न्यू दशमेश नगर में अवैध कॉलोनी में पानी और सीवरेज नगर निगम की लाइन से अवैध रूप से जोड़ लिया गया है। इलाके के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन और मंत्री मोहिंदर भगत से की थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

लसूड़ी मोहल्ला में अवैध कालोनी
वहीं, जालंधर वेस्ट हलके में लसूड़ी मोहल्ला से धालीवाल कादियां पुली को जाती रोड पर बस्ती दानिशमंदा में अवैध रूप से कई एकड़ में कालोनी काटी जा रही है। इसमें सत्ताधारी एक नेता के बेटे का हिस्सा बताया जा रहा है। रंग वाली फैक्ट्री के पीछे मेन रोड पर कई एकड़ में अवैध कालोनी काट कर करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

इस संबंध में एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा ने कहा है कि हाल ही में जालंधर वेस्ट हलके में कोई कालोनी पास नहीं की गई है। जो कालोनियां कट रही हैं वह अवैध है। इसके लिए एटीपी और इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी जाएगी। इन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई होगी।


