Punjab Bandh: जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब के 5 जिले बंद, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन, लगा लंबा जाम

Daily Samvad
4 Min Read
जालंधर-लुधियाना समेत पंजाब के 5 जिले बंद, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन, लगा लंबा जाम

डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Punjab Bandh: Ambedkar Statue Controversy Amritsar – पंजाब के अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान के विरोध में जालंधर (Jalandhar), लुधियाना (Ludhiana) समेत पांच जिले बंद हैं। इस दौरान दलित भाईचारे ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर-दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

उधर, अमृतसर (Amritsar) में हेरिटेज रोड पर डॉ. भीम राव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की कोशिश करने वाले आरोपी पर पुलिस ने 8 धाराएं लगाई हैं। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड ली है और अब 30 जनवरी तक उससे पूछताछ की जाएगी।

Ludhiana Bandh
Ludhiana Bandh

दोषियों पर NSA लगाने की मांग

लुधियाना में विरोध प्रदर्शन कर रहे विजय दानव के नेतृत्व में घंटाघर चौक पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने विरोध मार्च निकाला और पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दोषी के खिलाफ NSA की धाराएं लगाने की मांग की है।

दलित समुदाय के नेता यशपाल चौधरी और विजय दानव ने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में सभी को समान अधिकार दिए हैं और उनकी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ अक्षम्य है।

Market Bandh
Market Bandh

बंद रही दुकानें

हालांकि दलित समुदाय द्वारा किए गए बंद के आह्वान का शहर में कोई खास असर नहीं दिखा। व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार आम दिनों की तरह खुले रहे। प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

साजिशकर्ताओं को बेनकाब करेगी सरकार

आम आदमी पार्टी के मंत्री कुलदीप धालीवाल का कहना है कि पुलिस खुद इस मामले की जांच करेगी और पूरी घटना के पीछे की कहानी सार्वजनिक करेगी। पुलिस ने इस मामले में 26 जनवरी को ही एफआईआर दर्ज कर ली थी।

हालांकि, शुरुआत में नाम स्पष्ट नहीं था, यह एफआईआर अज्ञात के नाम पर दर्ज की गई थी और बाद में इसमें मोगा निवासी आकाशदीप का नाम जोड़ दिया गया।

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के मंत्री व विधायक।
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के मंत्री व विधायक।

आठ धाराओं में मामला दर्ज

  • BNS 333- अधिकार क्षेत्र में घुस हमला करने
  • BNS 299- धार्मिक मान्यताओं का जानबूझ कर अपमान करने
  • BNS 326(f)- शरारत के अधीन संपत्ति को नुकसान पहुंचाना
  • BNS 324(4)- जानबूझ कर शरारत करने संबंधी
  • BNS 196- धर्म, जाति आदि के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने वाले काम करना
  • इन पांच धाराओं के अतिरिक्त एससी-एसटी एक्ट की धाराओं 3,4,5 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Jalandhar Bandh
Jalandhar Bandh

पंजाब भर में आज हो रहे प्रदर्शन

डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने के बाद से ही अमृतसर में सोमवार पूर्ण बंद की कॉल दलित समाज की तरफ से दी गई। वहीं, आज मंगलवार भी प्रदेश के कई जिलों में बंद का आहवान दलित समाज की तरफ से किया गया है। संपूर्ण समाज इस घटना के आरोपी के पीछे किसका हाथ है, के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है।

वहीं, अमृतसर पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी से पूछताछ जारी है। 30 जनवरी तक आरोपी का रिमांड लिया गया है। इस दौरान आरोपी से पूछताछ के आधार पर जो भी जानकारियां निकलेंगी, उन्हें सांझा किया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *