Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल नूरपुर में ‘हस्ता-ला-विस्ता’ का शानदार विदायगी समारोह आयोजित

Daily Samvad
3 Min Read
Hasta - La - Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल (Innocent Heart School) नूरपुर ने भावनाओं, यादों और समारोहों से भरे एक भव्य समारोह “हस्ता ला विस्ता” के साथ अपने आउटगोइंग कक्षा 12वीं के छात्रों को स्नेहपूर्वक विदाई दी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस कार्यक्रम में सम्मानित मैनेजमेंट के सदस्यों श्रीमती मीनाक्षी शर्मा (डायरेक्टर), श्रीमती जसमीत बख़्शी (प्रिंसिपल) व श्रीमती पूजा राणा (इंचार्ज ऑफ़ प्री-प्राइमरी) की गरिमामयी उपस्थिति देखी गई।

Hasta - La - Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch
Hasta – La – Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch

सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

समारोह की शुरुआत गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद आउटगोइंग बैच को अलविदा कहने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मॉडलिंग सेगमेंट था, जहाँ कक्षा 12वीं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रीमती जसदीप कौर और श्रीमती नीरू चड्ढा ने इस कार्यक्रम को जज किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया।

Hasta - La - Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch
Hasta – La – Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch

सम्मानित होने वाले लड़के

  • मिस्टर इनोसेंट: प्रह्लाद
  • बेस्ट हेयरस्टाइल: रितिक
  • बेस्ट अपीरियंस : कीरतसंजीत
  • बेस्ट हैंडसम हंक: पारस राजपाल
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम: पार्थ
Hasta - La - Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch
Hasta – La – Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch

सम्मानित होने वाली लड़कियां

  • मिस इनोसेंट: हीशम
  • बेस्ट हेयरस्टाइल: सांझप्रीत
  • बेस्ट अपीरियंस : कमलप्रीत
  • प्लीज़िंग पर्सनैलिटी: दिशा
  • बेस्ट कॉस्टयूम :याशिका

भविष्य के लिए शुभकामनाएँ

स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें भविष्य की चुनौतियों को उत्साह और दृढ़ संकल्प के साथ स्वीकार करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

समारोह का समापन स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ, जिसने इस दिन को सभी के लिए यादगार बना दिया। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को इनाम दिए गए।

Hasta - La - Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch
Hasta – La – Vista Organized for Grade 12 at Innocent Heart School, Noorpur Branch

विद्यार्थियों के लिए डीजे का आयोजन

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के लिए डीजे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया स्कूल की हेॅड गर्ल ने ग्रैजुएटिंग कक्षा की ओर से आभार व्यक्त किया, जिससे यह कार्यक्रम पुरानी यादों और जश्न का एक आदर्श मिश्रण बन गया। इनोसेंट हार्ट्स अपने छात्रों के लिए टैलेंट को बढ़ावा देने और स्थायी यादें बनाने की अपनी परंपरा को बनाए रखता है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *