Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा फिनलैंड में प्रशिक्षण के लिए भेजने हेतु प्राइमरी और एलिमेंट्री शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Information and Public Relations and School Education Minister Harjot Singh Bains

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा प्रदेश की स्कूल शिक्षा प्रणाली को विश्वस्तरीय मानकों के बराबर लाने के निरंतर प्रयासों के तहत पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (PSEB) ने फिनलैंड (Finland) की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू (University of Turku) में प्रशिक्षण के लिए प्राइमरी और एलिमेंट्री शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा करते हुए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि 72 प्राथमिक और एलिमेंट्री शिक्षक (बी पी ई ओज, सी एच टीज, एच टीज) के दूसरे बैच को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू भेजा जाएगा।

Providing quality education is top priority of Punjab Government to change fate of students
Providing quality education is top priority of Punjab Government to change fate of students

वैध भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक

उन्होंने बताया कि इस तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक सप्ताह पंजाब में और दो सप्ताह फिनलैंड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक शिक्षक 2 फरवरी, 2025 की शाम 5 बजे तक ई-पंजाब स्कूल पोर्टल epunjabschool.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मंत्री ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों की आयु 31 जनवरी, 2025 तक 43 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए, जबकि यह एचटी, सी एच टी और बी पी ई ओ पदों के लिए अधिकतम आयु 48 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, आवेदकों के पास वैध भारतीय पासपोर्ट होना आवश्यक है, जिसकी वैधता कम से कम सितंबर 2025 तक होनी चाहिए। इसके साथ ही, अभ्यर्थियों के खिलाफ कोई लंबित चार्जशीट, जांच या आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

3 फरवरी को सत्यापन प्रक्रिया शुरू

इसके अलावा, आवेदकों को उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रदर्शन को दर्शाने वाली 20 सिफारिशें या रेफरेंस प्रस्तुत करने होंगे, जिनमें से 10 वर्तमान छात्रों के माता-पिता और 10 पूर्व छात्रों के माता-पिता द्वारा दिए गए होने चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों (एलिमेंट्री शिक्षा) द्वारा 3 फरवरी को सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

स बैंस ने बताया कि प्रारंभिक शर्तें पूरी करने वाले सभी उम्मीदवार दूसरे दौर में जाएंगे। दूसरे दौर में शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, ए सी आर (वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट), इंटरव्यू-कम-प्रेजेंटेशन में प्रदर्शन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान के आधार पर योग्य शिक्षकों का चयन किया जाएगा।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

देशभर में अग्रणी

योग्य शिक्षकों से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील करते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश के शिक्षकों की दक्षता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि पंजाब को स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी बनाया जा सके।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: हरजोत सिंह बैंस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ जंग का ऐलान, तीन FIR दर्ज Punjab News: मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा फोर्स के शहीद कांस्टेबल के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक ... Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध, कभी भी हकीकत नहीं बनेगी SYL नहर -... Jalandhar News: जालंधर में जिंदा रोड पर स्क्रैप कारोबारी कर रहा है GST चोरी, लोगों ने की DC से शिकाय... Jalandhar News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले जालंधर के ट्रैवल एजैंट पर FIR दर्ज Mahakumbh: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संगम में लगाई पावन डुबकी Fraud Travel Agent: विदेश में नौकरी का झांसा देकर 13 लोगों से ठगी, लाखों रुपए लेकर पकड़ा दिए फर्जी व... Punjab News: पंजाब में फसली विविधता किसानों की आय में कर रही वृद्धि- मोहिंदर भगत Punjab News: निकाय विभाग के चीफ विजीलैंस अफसर के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो ने शुरू की जांच Jalandhar News: 4500 रुपए रिश्वत लेने वाला हवलदार विजीलेंस ब्यूरो द्वारा काबू