Delhi Election: आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, 7 विधायकों ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Election: AAP MLA Resignation- आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। AAP के 7 मौजूदा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिससे दिल्ली (Delhi) से लेकर पंजाब (Punjab) तक आम आदमी पार्टी (AAP) में उथल पुथल मच गया है। विधायकों ने इस्तीफा उस समय दिया, जब दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election) में 5 दिन बचे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (AAP) के 7 मौजूदा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और AAP में भ्रष्टाचार को इस्तीफे की वजह बताई। इस इस्तीफे के बाद AAP में सियासी भूकंप मच गया है।

AAP भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त

महरौली से 2 बार के पार्टी विधायक नरेश यादव ने कहा कि AAP का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई, बल्कि AAP ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है।’

उधर, विधायकों के पार्टी से इस्तीफे पर AAP विधायक ऋतुराज झा ने भाजपा पर विधायकों को लालच देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘मुझे भी पार्टी छोड़ने का लालच दिया गया था। लेकिन मैं आखिरी दम तक AAP में रहूंगा।

विधायकों के इस्तीफे की जानकारी नहीं

वहीं, दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम दिल्ली स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा- मुझे विधायकों के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। मैं 5 बजे सेक्रेटेरिएट से निकल गया था। उसके बाद इस्तीफा दिया होगा।

AAP ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच यानी 25 दिनों में कुल 4 लिस्ट में 70 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। 4 विधायकों की सीट बदली गई है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होना है। रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा।

इन विधायकों ने दिया इस्तीफा

Delhi AAP MLA Resignation
Delhi AAP MLA Resignation

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: वित्त मंत्री ने दूसरे भारत अंतरराष्ट्रीय मेगा व्यापार मेले का किया उद्घाटन Punjab News: चंडीगढ़ में साइबर अपराध, जांच और कानून पर कार्यशाला इस दिन Punjab News: ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ कैबिनेट सब-कमेटी के प्रत्येक सदस्य के लिए विशेष कार्यक्षेत्र नि... UP News: योगी सरकार की पहल, अब सरकारी जमीनों पर नहीं हो सकेगा कब्जा Punjab News: पंजाब पुलिस ने नशा तस्करी नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 4 किलो हेरोइन सहित दो गिरफ्तार St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप ने 150 छात्रों को वितरित की 5 लाख 47 हज़ार से अधिक की छात्रवृत्ति Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए साझा फ्रंट का आह्वान Punjab News: पंजाब सरकार का निर्णायक युद्ध राज्य से नशे का पूरी तरह से करेगा खात्मा- हरभजन सिंह ई.टी... Punjab News: लोधी क्लब के जनरल सेक्रेटरी ने इलेक्शन ऑब्जर्वर को दी शिकायत UP News: बारिश से पहले शहरों की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने पर जुटी योगी सरकार