डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि आदमपुर (Adampur) के चोमो गांव में एक 55 वर्षीय महिला ने गुरुद्वारा साहिब में घुसकर बेअदबी करने की कोशिश की। वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे रोका और तुरंत पुलिस को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी के आधार पर आदमपुर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

महिला मंदबुद्धि होने की आशंका
पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है। जिसके आधार पर अब पूरे मामले की जांच की जाएगी। निहंग जत्थेबंदियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं।
जानकारी के मुताबिक जिस महिला द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, वह मंदबुद्धि व्यतीत हो रही है। जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के साथ छेड़छाड़
ये घटना आज सुबह की है। महिला गुरुद्वारा साहिब के अंदर घुसी। सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि महिला गुरुद्वारा के अंदर पड़े श्री गुरु ग्रंथ साहिब के साथ छेड़छाड़ करने लगी और फिर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पास पड़े कार्ड फाड़कर फेंकने लगी।
इतने में वहां पर गुरुद्वारा साहिब के पाठी आ पहुंचे और उक्त महिला को रोका। महिला को रोक कर तुरंत मौके पर गांव वासियों और गुरुद्वारा में मौजूद लोगों को इकट्ठा कर लिया। जिसके बाद महिला को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया था।






