डेली संवाद, पठानकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) के पठानकोट (Pathankot) में नगर निगम की टीम द्वारा अवैध रूप से बनाई गई इमारतों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान आज एक कामर्शियल इमारत को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पठानकोट (Pathankot) नगर निगम (Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच में तैनात एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने ये कार्रवाई की। सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि अवैध रूप से बनी कामर्शियल इमारत को नोटिस भेजने के बाद कार्ऱवाई की गई।
अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई
उन्होंने बताया कि सरकुलर रोड पर अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनाई गई थी। अवैध रूप से ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट बनाई गई थी, जिसे नोटिस के बाद सील कर दिया गया। इस दौरान ड्राफ्ट्समैन समीर, लविश, अतुल और गौरव भी मौजूद थे।