डेली संवाद, चंडीगढ़। Weather Today: पंजाब (Punjab Weather) में जनवरी 2025 में 56 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछला साल भी पंजाब (Punjab) के लिए सूखा रहा था। 2024 के मानसून सीजन में पंजाब में 314.6 मिमी बारिश हुई, जो औसत 439.8 मिमी से 28 फीसदी कम थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2025 की बात करें तो पंजाब (Punjab) में औसतन 19.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस महीने अभी तक केवल 8.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जनवरी के महीने में पंजाब में 4 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, लेकिन ज्यादातर समय राज्य सूखे की चपेट में रहा।
तापमान में बढ़ोतरी
29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण पंजाब के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पंजाब के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक बना हुआ है।
वहीं, पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद राज्य का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले 48 घंटों तक तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।