Canada PR: कनाडा में PR को लेकर नया प्रोग्राम शुरू, अब पूरे परिवार को मिल सकता है PR, जाने कौन कर सकता हैं अप्लाई

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Canada PR: कनाडा में काम (Job in Canada) कर रहे भारतीयों समेत अन्य देशों के छात्रों के लिए बड़ी ही अहम खबर है। कनाडा (Canada) में इस साल 7,66,000 विदेशी छात्रों का पोस्ट ग्रेजुएट वर्क परमिट (PGWP) एक्सपायर हो जाएगा। इसमें एक बड़ी संख्या भारतीय छात्रों (Indian Student) की भी है, जो हेल्थकेयर फील्ड में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

यही वजह है कि भारतीय छात्र अब कनाडा (Canada) की परमानेंट रेजिडेंसी (PR) हासिल करना चाहते हैं। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ऐसे लोगों के लिए नया पायलट प्रोग्राम लेकर आया है, जो छात्रों के साथ-साथ उनके परिवारों को भी परमानेंट रेजिडेंसी दिलवाएगा।

नए इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम का ऐलान

IRCC ने जिस नए इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम (Immigration Pilots Program) का ऐलान किया है, वो होमकेयर वर्कर्स के लिए है। इसकी शुरुआत 31 मार्च, 2025 से हो रही है। इस प्रोग्राम को कनाडा का होमकेयर वर्कर इमिग्रेशन पायलट कहा गया है। इसके जरिए होमकेयर वर्कर्स को कनाडा आने पर परमानेंट रेजिडेंसी दी जाएगी। जो लोग पहले से ही कनाडा में है, वे भी इसका फायदा उठा सकते हैं।

परमानेंट रेजिडेंसी देने के लिए शुरू किए गए इस पायलट प्रोग्राम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए लेबर मार्केट इंपैक्ट असेसमेंट (LMIA) सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको इस प्रोग्राम के जरिए पीआर चाहिए, तो सिर्फ आपके पास किसी स्पांसर के जरिए केयरगिवर के तौर पर नौकरी का ऑफर होना चाहिए।

Canada-Immigrants
Canada-Immigrants

लगभग 10,920 नए लोगों को जगह

केयरगिवर्स से हमारा मतलब नर्स जैसी पॉजिशन से है। IRCC के मुताबिक, फेडरल इकोनॉमिक पायलट कैटेगरी के तहत 2025-2027 की अवधि के लिए लगभग 10,920 नए लोगों को जगह दी जाएगी। अभी तक ये नहीं बताया गया है कि होम केयर वर्कर प्रोग्राम के लिए PR कितने लोगों को दिया जाएगा, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले प्रोग्राम की तुलना में ये संख्या दोगुना होगी।

पहले जिन प्रोग्राम को खत्म कर इस नए प्रोग्राम को लॉन्च किया गया है, उनमें 5500 लोगों को परमानेंट रेजिडेंसी दी जाती थी। कनाडा के इस प्रोग्राम के लिए योग्य उन्हीं लोगों को माना जाएगा, जिनकी भाषा की स्किल कैनेडियन लैंग्वेज बेंचमार्क (CLB) स्केल पर कम से कम लेवल 4 की होगी।

वर्क एक्सपीरियंस

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन कनाडाई हाई स्कूल डिप्लोमा (10+2) के बराबर होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास होमकेयर वर्कर के तौर पर काम का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। पहले छह महीने के एक्सपीरियंस की जरूरत होती थी, लेकिन अब ये समय बढ़ सकता है।

वैसे तो कनाडा ने पिछले साल ही होमकेयर इमिग्रेशन पायलट प्रोग्राम का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक डिटेल में इसकी शर्तें नहीं बताई गई हैं। इस साल 31 मार्च से प्रोग्राम के तहत आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ये प्रोग्राम इसलिए शुरू किया गया है, क्योंकि हेल्थकेयर सर्विस की डिमांड बढ़ रही है, जिससे सरकार के ऊपर दबाव है। इस प्रोग्राम से नए नर्स और केयरगिवर्स आ सकेंगे, जो लोगों का ख्याल रख पाएंगे। कनाडा में बूढ़ी आबादी भी प्रोग्राम शुरू करने की एक वजह है।




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar