Mahakumbh: जालंधर की कारोबारी महिला ने छोड़ा करोड़ों का बिजनेस, बन गई साध्वी, 10 हजार युवकों को नशे से दूर कर दिखाई सनातन की राह

Daily Samvad
4 Min Read
जालंधर की कारोबारी महिला ने छोड़ा करोड़ों का बिजनेस, बन गई साध्वी
Highlights
  • करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री छोड़ी
  • नशे के अंधकार से सनातन के प्रकाश तक
  • बहुत प्रेरक रहा है स्वामी अनंता गिरी का सफर
  • भारत ही नहीं कनाडा, न्यूजीलैंड में कारोबार से जोड़ा
  • ड्रग्स एडिक्ट पति की मौत के बाद बदला जीवन

डेली संवाद, जालंधर/महाकुम्भनगर (प्रयागराज)। Mahakumbh: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) की रहने वाली स्वामी अनंता गिरी (Swami Ananta Giri) ने अपने जीवन में गहरे दुख और संघर्षों का सामना करने के बाद आध्यात्मिकता की राह पकड़ी। उनके पति ड्रग्स की लत के शिकार थे, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो गई थी।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

इस घटना ने स्वामी अनंता गिरी के जीवन की दिशा बदल दी और वे आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर हो गईं। गुरु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज से दीक्षा लेकर उन्होंने श्री विद्या साधना शुरू की, जिसमें हजारों मंत्र और उनके गहरे रहस्य छुपे हुए हैं।

Maha kumbh
Maha kumbh

युवकों को कारोबार से जोड़ा

इस मार्ग पर चलने से पहले उन्होंने करोड़ों की परफ्यूम इंडस्ट्री छोड़ दी। इसके बाद 10 हजार से अधिक युवकों को नशे से दूर कर सनातन की राह दिखाई। स्वामी अनंता गिरी ने नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं के लिए एक बड़ा अभियान चलाया।

उन्होंने 10,000 से अधिक युवाओं को नशे से दूर कर उन्हें सनातन धर्म की ओर मोड़ा। उनके मार्गदर्शन में 200 से ज्यादा युवा न केवल भारत में बल्कि कनाडा और न्यूजीलैंड जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक व्यवसाय कर रहे हैं।

Yogi government has made a fool proof plan for the safety
Yogi government has made a fool proof plan for the safety

महाकुम्भ में स्वर योग का अद्भुत संगम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से स्वामी अनंता गिरी इस बार महाकुम्भ में स्वर योग के माध्यम से बच्चों को जागरूक कर रही हैं। वे बच्चों को गायत्री मंत्र, अग्निहोत्र, और स्वर विज्ञान के जरिए उनके भीतर छुपी ऊर्जा को जाग्रत करने का काम कर रही हैं।

स्वर विज्ञान के अनुसार सांस के माध्यम से भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगाया जा सकता है और उन्हें नियंत्रित भी किया जा सकता है।

शिव-पार्वती से प्रेरित विद्या

स्वामी अनंता गिरी के अनुसार स्वर योग की यह विद्या भगवान शिव और माता पार्वती के संवादों से प्रेरित है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वर विज्ञान का रहस्य माता पार्वती को बताया था। स्वामी अनंता गिरी इसी प्राचीन विद्या के माध्यम से युवाओं को आत्म-जागृति और मानसिक संतुलन की कला सिखा रही हैं।

Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh
Yogi Adityanath, Chief Minister of Uttar Pradesh

विद्यालयों में आध्यात्मिक शिक्षा का विस्तार

स्वामी अनंतागिरी 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए विशेष रूप काम करती हैं। उनके संस्थान के माध्यम से स्कूलों में मेडिटेशन, हवन, अग्निहोत्र जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़ सकें।

स्वर योग पीठ ऋषिकेश से पूरे देश तक जाता संदेश

ऋषिकेश स्थित स्वर योग पीठ के माध्यम से स्वामी अनंता गिरी अपने आध्यात्मिक अभियानों का संचालन करती हैं। वे युवाओं को न केवल आध्यात्मिक ज्ञान देती हैं, बल्कि उन्हें प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी देती हैं जैसे ड्राइविंग, पिज्जा बनाना, मोमोज बनाना समेत तमाम काम।

जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। साथ ही युवाओं को प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए वे नाड़ी विज्ञान भी सिखाती हैं। स्वामी अनंतागिरी का उद्देश्य नशा मुक्त समाज का निर्माण और युवाओं को उनके सनातन मूल्यों से जोड़ना है। महाकुम्भ पर उनका यह प्रयास न केवल युवाओं के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
School Bus Accident: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: घर में होंगे मांगलिक कार्यक्रम, नए काम की कर सकते हैं शुरुआत Aaj ka Panchang: फाल्गुन माह की अष्टमी आज, देवी मां दुर्गा की करें पूजा Jalandhar News: जालंधर में 3 कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया सस्पैंड Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर Punjab News: लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी, नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा Jalandhar News: अमन अरोड़ा ने जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए रोडमैप किया तैयार Punjab News: पंजाब में प्रोजेक्ट हिफाज़त शुरू, हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा होगी सुनि...