डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर (Amritsar) के बाद अब फगवाड़ा नगर निगम (Phagwara Municipal Corporation) में भी AAP ने अपना मेयर बना लिया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने धक्केशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
नगर निगम (Municipal Corporation) की बैठक में राजपाल उप्पल (Rajpal Uppal Mayor) को फगवाड़ा (Phagwara) का नया मेयर चुना गया है। साथ ही तेजपाल बसरा को सीनियर डिप्टी मेयर और विपिन सूद को डिप्टी मेयर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

AAP का मेयर बनाओ अभियान
यह सफलता पार्टी के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी 17 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। फगवाड़ा में पार्टी की यह जीत पंजाब में AAP के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। पहले अमृतसर और अब फगवाड़ा में मेयर पद हासिल करने से स्पष्ट है कि स्थानीय स्तर पर भी पार्टी की पकड़ मजबूत हो रही है।


