डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Vigilance Bureau nabs PSPCL JE taking Rs 7000 bribe- पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने राज्य में जारी भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) कार्यालय, भूच्चो (बठिंडा) में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) संदीप कुमार को 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को बठिंडा जिले के भूच्चो कलां निवासी गुरदास सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त जेई ने घरेलू आपूर्ति के लिए नया ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 7,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के आधार पर प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की बठिंडा रेंज टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जेई को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 7,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।


