डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Vigilance Bureau nabs red handed Deputy Chief Engineer – प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम के तहत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) होशियारपुर के डिवीजन रेंज ऑफिस में तैनात डिप्टी चीफ इंजीनियर हरमिंदर सिंह और लाइनमैन केवल शर्मा को 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी लखवीर सिंह, सीनियर एक्सीक्यूटिव इंजीनियर, पी.एस.पी.सी.एल. ने मुकेरिया स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई की गई।

50,000 रुपये रिश्वत की मांग
उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि डिप्टी चीफ इंजीनियर ने उसे अपने कार्यालय बुलाया और 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की, और यह राशि आरोपी लाइनमैन केवल शर्मा को सौंपने के लिए कहा।
प्रवक्ता ने कहा कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, होशियारपुर यूनिट की विजिलेंस टीम ने जाल बिछा कर दोनों आरोपियों को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।


