UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, जानें कब होगा घोषित, कब तक दर्ज होगी आपत्ति

Daily Samvad
3 Min Read
UGC NET Exam

डेली संवाद, नई दिल्ली। UGC NET Answer Key: यूजीसी नेट (UGC NET) दिसंबर परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए अहम खबर है। परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की (Answer Key) रिलीज होने के बाद, अब जल्द ही नतीजो का एलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इस माह के अंत में या फिर मार्च के फर्स्ट वीक में जारी हो सकते हैं। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है, इसलिए रिजल्ट के बारे में अपडेट प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7, 8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हुई थी।

वहीं, सेकेंड शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी। इसके बाद, 31 जनवरी, 2025 को परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई थी। उत्तकुंजी के साथ-साथ एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर रिकॉर्डेड रिस्पाॅस शीट के साथ प्रश्न पत्र भी जारी किए गए हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

NTA
NTA

कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क जमा

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 3 फरवरी, 2025 तक ओपन रहेगी। इस दौरान, कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क जमा करके अपनी चुनौती दर्ज करानी होगी। यह फीस नॉन-रिफंडेबल होगी। शुल्क का भुगतान केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई भुगतान मोड के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा

सबसे पहले कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2024 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अब, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

exam
exam

यहां, सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। उत्तर कुंजी जांचें और इसे डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
School Bus Accident: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: घर में होंगे मांगलिक कार्यक्रम, नए काम की कर सकते हैं शुरुआत Aaj ka Panchang: फाल्गुन माह की अष्टमी आज, देवी मां दुर्गा की करें पूजा Jalandhar News: जालंधर में 3 कुख्यात आतंकवादी गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस अधिकारी को किया सस्पैंड Holiday News: पंजाब में छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कालेज और सरकारी दफ्तर Punjab News: लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचेगी, नशे की बुराई को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा Jalandhar News: अमन अरोड़ा ने जालंधर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए रोडमैप किया तैयार Punjab News: पंजाब में प्रोजेक्ट हिफाज़त शुरू, हिंसा की शिकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा होगी सुनि...