Punjab News: मुख्यमंत्री मान के नेतृत्व में पंजाब में 88 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने बताया है कि मार्च 2022 से ले कर अब तक मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में 88,014 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है। बहुत से बड़े उद्योग राज्य में अपनी इकाईयां स्थापित कर रहें हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उद्योगपति यहाँ निवेश करने में रुचि दिखा रहे है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

उन्होंने बताया कि 2022 से अब तक 5,574 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिससे 88,014 करोड़ रुपए का निवेश होगा। इससे तकरीबन 4,01,217 लोगों को रोज़गार मिलेगा। सौंद ने अन्य उद्योगपतियों को भी पंजाब में निवेश करने का न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की उद्योग समर्थकीय नीतियों से बड़े-बड़े औद्योगिक घराने पंजाब में अपनी इकाईयां स्थापित करने में रूचि दिखा रही है।

Music moves civilizations and cultures forward
Tarunpreet Singh Sond

उद्योगपतियों का साथ देगी

उद्योग और पूंजी प्रोत्साहन मंत्री ने बताया कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल दौरान प्राप्त हुए कुछ प्रमुख प्रोजैक्टों में से टाटा स्टील लिमटिड ने (2600 करोड़ रुपए), सनाथन पोलीकोट प्राईवेट लिमटिड ( 1600 करोड़ रुपए), अंबुजा सीमैंटस लिमटिड (1400 करोड़ रुपए), रुचिरा पेपरज़ लिमटिड (1137 करोड़ रुपए), टोपन स्पैशलिटी फ़िल्मज़ लिमटिड ( 787 करोड़ रुपए), नैसले इंडिया लिमटिड ( 583 करोड़ रुपए), हैपी फोरजिंगज़ लिमटिड ( 438 करोड़ रुपए), फरूडेनबर्ग ग्रुप ( 339 करोड़ रुपए), ओएकेमेटकोरप लिमटिड ( 309 करोड़ रुपए) और कारगिल इंडिया प्राईवेट लिमटिड ने (160 करोड़ रुपए) का निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि अन्य कारोबारी भी अपना उद्योग पंजाब में शुरू करे, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार प्रत्येक पक्ष से उद्योगपतियों का साथ देगी। उन्होंने कहा कि निवेश के लिए पंजाब का माहौल उपयुक्त एंव शांतिपूर्वक है और उद्योगों की उन्नति और सहृदयता के लिए पंजाब सरकार पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है।

दस्तावेज़ी प्रक्रिया 3 सालों के अंदर पूरी

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियां भी उद्योग समर्थकीय है और छोटे एंव मध्यवगर्यी उद्योगपति अपना कारोबार आज ही एक हल्फिया बयान दे कर शुरू कर सकते है और ज़रूरी दस्तावेज़ी प्रक्रिया 3 सालों के अंदर पूरी की जा सकती है।

सौंद ने बताया कि राज्य का “इनवैस्ट पंजाब” पोर्टल अपनी कारगुज़ारी से 28 राज्यों में से पहला स्थान रखता है और इस पर 58 हज़ार के करीब छोटे और मध्यवगर्यी नए उद्योगों ने रजिस्ट्रेशन करवाई है, जो कि अपने आप में एक रिकार्ड है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
India-Pakistan Tension: भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस रडार सिस्टम किया तबाह, ड्रोन हमले भी किए नाक... Operation Sindoor: सर्वदलीय बैठक में खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए 100 आतंकी Punjab News: पंजाब के इस जिले में अगले आदेश तक आज से पूर्ण ब्लैकआउट, जारी हुए Orders Punjab News: पंजाब में BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार Punjab Weather Update: पंजाब में दो दिन तक भारी बारिश, IMD ने तूफान और बिजली गिरने की दी चेतावनी Punjab News: पंजाब के खेतों में गिरी पाकिस्तानी मिसाइलें, आर्मी ने की जब्त Jalandhar News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा एक्शन में, अफसरों को 48 ... Punjab News: सीएम ने पुंछ सेक्टर के गुरुद्वारा साहिब पर हुए हमले में चार लोगों की मौत पर दुख किया व्... Punjab-Haryana Water Dispute: हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में गरमाई सियासत, सीएम भगवंत मान नंगल र... Petrol-Diesel Price: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, करें चेक