Punjab News: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! एक एजैंट दुबई भागा, इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था – सूत्र

Daily Samvad
4 Min Read
US India Illegal Immigrants Deportation Update Jalandhar News

डेली संवाद, अमृतसर/अमेरिका। Punjab News: US India Illegal Immigrants Deportation Update – अमेरिका ने 104 अवैध प्रवासी भारतीयों (India Illegal Immigrants ) को जबरन डिपोर्ट कर दिया। इस कार्रवाई के बाद जालंधर के तीन ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड हो गए हैं। कहा जा रहा है कि तीनों एजैंट दुबई भाग गए है। सूत्रों के मुताबिक इन ट्रैवल एजैंटों ने प्रति व्यक्ति 40 से 70 लाख रुपए लेकर डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

आपको बता दें कि अमेरिकी एयरफोर्स का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर अमृतसर (Amritsar) में एयरफोर्स के एयरबेस पर उतरा। इनमें पंजाब (Punjab) के 30, हरियाणा (Haryana) और गुजरात के 33-33 लोग शामिल हैं।

बस स्टैंड के पास है डंकी रूट का सबसे बड़ा अड्डा

अमेरिका (America) के इस एक्शन के बाद जालंधर (Jalandhar) के तीन बड़े ट्रैवल एजैंट की नींद उड़ गई है। सूत्र बता रहे हैं कि ये सभी विदेश भाग गए हैं। क्योंकि जिन अवैध प्रवासी भारतीयों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया है, उन्हें डंकी रूट के माध्यम से जालंधर के ट्रैवल एजैंटों ने अमिरेका भेजा था।

सूत्र बता रहे हैं कि उक्त ट्रैवल एजैंट ने हर व्यक्ति से 40 से 70 लाख रुपए लिए थे। अमेरिका की इस कार्रवाई से डंकी रूट खेल में शामिल एजैंट दुबई भाग गया है। जालंधर में बस स्टैंड के पास एक बड़ी इमारत में इस डंकी रूट वाले ट्रैवल एजैंट का पूरा अड्डा चलता है। इससे पहले भी इस ट्रैवल एजैंट को पंजाब सरकार ने जांच की थी, लेकिन तब इस पर कोई कार्ऱवाई नहीं की। तब अमिरेका से 200 से ज्यादा लोगों को डिपोर्ट किया गया था।

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोग डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश, किसी ने 40 लाख, तो किसी ने दिए थे 70 लाख रुपए
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोग डंकी रूट से पहुंचे थे विदेश, किसी ने 40 लाख, तो किसी ने दिए थे 70 लाख रुपए

पंजाब समेत इन राज्यों में अड्डा

सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर के इस ट्रैवल एजैंट ने बस स्टैंड के बड़ी इमारत बनाकर अपना रैकेट पंजाब, हरियाणा, गुजरात समेत अन्य प्रदेशों में फैलाया। इस ट्रैवल एजैंट ने आगे अपने सब एजैंट रखे और दफ्तर खोले। अफसरों के साथ सांठगांठ करके यह ट्रैवल एजैंट पूरी जहाज बुक करवाकर अमेरिका भेजता था। डंकी रूट के जरिए जहां लोग अमिरेका पहुंचे वहीं, यह ट्रैवल एजेैंट अमीर होता गया।

फिलहाल इस बार व्यापक पैमाने पर अमिरेका में कार्ऱवाई हो रही है। जिससे इस बार जालंधर के इस ट्रैवल एजैंट का बच पाना मुमकिन नहीं दिख रहा है। हालांकि इस ट्रैवल एजैंट के पंजाब से लेकर केंद्र सरकार के कई अफसरों के साथ सीधी सांठगांठ भी बताई जा रही है। लेकिन इस बार भारत की बड़ी बेईज्जती हो गई, जिससे कार्रवाई भी हो सकती है।

ED
ED

ED की टीम कर सकती है जांच

डंकी रूट का पहले भी मामला सामने आया था। तब गुजरात की सीआईडी और पंजाब में विजीलैंस की टीम ने जांच शुरू की थी, लेकिन इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। इस बार मामला बड़ा होने से सीधे तौर पर ED की निगाहें गड़ गई हैं। जिससे बस स्टैंड के पास पुलिस लाइन के सामने कुछ ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ जांच शुरू हो सकती है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस: 30000 रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में नगर निग... Punjab News: ड्रोन हमले में पीड़ित परिवार के लिए एसजीपीसी का बड़ा ऐलान Punjab News: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, घरों पर चला बुलडोजर Punjab News: पंजाब की मशहूर यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्र की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप Donald Trump: भारत में iPhone बनाने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने जताई आपत्ति, कहा- भारत में प्लांट्स लगाना ब... Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, DSP गिरफ्तार, जाने वजह Punjab Weather Update: पंजाब के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट, जाने आज के ताजा दाम Punjab Summer Vacation: पंजाब में गर्मी की छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर, सरकार ले सकती है जल्द फैसला! Canada News: कनाडा में दिनदहाड़े सिख व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या, 15-16 राउंड किए फायर