डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Election Result Live: आम आदमी पार्टी (AAP) के संय़ोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) , पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया समेत AAP के कई मंत्री और दिग्गज चुनाव हार गए हैं। दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। वहीं, दिल्ली की कालकाजी सीट से सीएम आतिशी चुनाव जीत गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सतेंद्र जैन भी चुनाव हार गए। उधर, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यालय को बंद कर दिया गया है। यहां कार्यकर्ता अंदर नहीं जा पा रहे हैं इसलिए गहमागहमी का माहौल है। मीडिया कर्मियों को भी दफ्तर से बाहर कर दिया गया है। उधर, दिल्ली सचिवालय को भी सील कर दिया गया है। यहां से कोई भी फाइल, कंप्यूटर और हार्ड ड्राइव बाहर नहीं जाएगी।

दिल्ली के दिल में मोदी – अमित शाह
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया में लिखा – दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।
अमित शाह ने लिखा कि – दिल्ली के दिल में मोदी… दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है।

झूठ के शासन का अंत हुआ
अमित शाह लिखते हैं कि – चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएँ, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी। दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है… यह अहंकार और अराजकता की हार है।
यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का दिल से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादे पूरे कर दिल्ली को विश्व की नंबर 1 राजधानी बनाने के लिए संकल्पित है।

नोटिस जारी सील किया सचिवालय
वहीं, दिल्ली चुनाव के रुझानों के बीच जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने एक नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कोई भी कम्प्यूटर, हार्ड ड्राइव और फाइल वगैरह डिपार्टमेंट की इजाजत के बगैर सचिवालय से बाहर नहीं जाएगी। सभी संबंधित अधिकारी फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइल्स आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करें।


