डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab News: US Indian Migrants Deportation Explained – अमेरिका (America) से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर पंजाब (Punjab) से लेकर दिल्ली (Delhi) तक शर्मनाक स्थित बनने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव ने डंकी रूट यानि मानव तस्करी करने वाले एजैंटों के खिलाफ जांच के लिए कमेटी बनाई है। वहीं, एक एजैंट के दफ्तर पर छापेमारी की गई। उक्त आफिस को सील कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav, IPS)ने मानव तस्करी करने वाले एजैंटों के खिलाफ चार मेंबरी कमेटी बनाई है। उधर, पंजाब में एजेंट पर पहला केस दर्ज किया गया है। थाना राजासांसी पुलिस ने डिपोर्ट होने वाले दलेर सिंह की शिकायत पर एजैंट सतनाम सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एजैंट फरार हो गया है। जबकि अजनाला में अवैध तरीके से खुले उसके इमीग्रेशन आफिस में छापामारकर सील कर दिया गया है।

एजैंट का सारा काम दुबई से ही आपरेट हो रहा
पंजाब से डंकी रूट के जरिए अमेरिका भेजने वाले जालंधर बस स्टैंड के पास स्थित दफ्तर में सन्नाटा है। सूत्र बता रहे हैं कि एजैंट दुबई भाग गया है। सूत्र बता रहे हैं कि एजैंट का सारा काम दुबई से ही आपरेट हो रहा है। इस काम में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड दो अफसर समेत कई लोग शामिल हैं।
केंद्र सरकार द्वारा 200 से ज्यादा ट्रैवल एजैंटों की लिस्ट मांगने के बाद पंजाब सरकार हरकत में आई है। पंजाब पुलिस ने भी एजैंट के खिलाफ कार्रवाईआ शुरू कर दिया है। सूत्र बता रहे हैं कि नवांशहर के पास एक गांव के एजैंट के माध्यम से डिपोर्ट हुए लोगों को पैसे भी वापस कराए जा रहे हैं।

जालंधर के ट्रैवल एजैंट 40 से 70 लाख रुपए वसूल किए
आपको बता दें कि डंकी रूट के जरिए पंजाब से अमेरिका भेजने के लिए जालंधर के ट्रैवल एजैंट 40 से 70 लाख रुपए वसूल करते हैं। इस खेल में पंजाब के कुछ करप्ट अफसर, कुछ नेताओं के साथ केंद्र के अफसरों और कुछ नेता मिले हुए हैं।
उधर, डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि चार सदस्यीय एसआईटी का गठन एडीजीपी एनआरआई मामले परवीन सिन्हा की अगुवाई में किया गया है। इस विशेष जांच टीम के सदस्यों में एडीजीपी आंतरिक सुरक्षा शिवे कुमार वर्मा, आईजीपी प्राविजनिंग डॉ. एस. बूपति और डी.आई.जी. बार्डर रेंज सतिंदर सिंह शामिल हैं।

सख्त कार्रवाई करने के निर्देश
यह एस.आई.टी. गैर-कानूनी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और ऐसे व्यक्तियों की जवाबदेही तय करना सुनिश्चित करेगी। डी.जी.पी. गौरव यादव ने कहा कि तथ्य-खोजने संबंधी कमेटी/विशेष जांच टीम को कानून और तथ्यों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और गैर-कानूनी कामों और गैर-कानूनी प्रवास/मानव तस्करी में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा गया कि तथ्य-खोजने संबंधी कमेटी को जांच/तफ्तीश में किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को शामिल करने या सहयोग लेने का अधिकार दिया गया है। वे संबंधित सीनियर पुलिस सुपरिंटेंडेंटों/पुलिस कमिश्नरों के साथ तालमेल बनाए रखेंगे, जिन्हें कमेटी के लिए आवश्यक सहायता और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।






