Punjab News: पंजाब के राज्यपाल ने एडवोकेट हरप्रीत संधू और पूजा गुप्ता को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ

Muskan Dogra
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने आज यहां पंजाब राज भवन में एडवोकेट हरप्रीत संधू और पूजा गुप्ता को पंजाब राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्तों के रूप में शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पंजाब के मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने किया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

इस अवसर पर पंजाब के मुख्य सूचना आयुक्त इंदरपाल सिंह धन्ना, राज्य सूचना आयुक्त डॉ. भुपिंदर सिंह, संदीप सिंह धालीवाल और वरिंदरजीत सिंह बिलिंग, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ए.सी.एस.) प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायतें विकास प्रताप, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ए.सी.एस.) परिवहन डी.के. तिवारी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, एम.डी. मार्कफेड एवं निदेशक प्रशासनिक सुधार गिरीश दियालन, ए.डी.जी.पी. ईश्वर सिंह, प्रख्यात भारतीय कृषि अर्थशास्त्री सरदारा सिंह जौहल, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सतबीर सिंह गोसल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

पूजा गुप्ता को राज्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलवाते राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

एडवोकेट हरप्रीत संधू एक प्रतिष्ठित वकील हैं। इससे पहले वे पंजाब के अतिरिक्त एडवोकेट जनरल के रूप में सेवा दे चुके हैं। वे पंजाब इन्फोटेक के पूर्व चेयरमैन भी रह चुके हैं और उन्होंने विधि अध्ययन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पूजा गुप्ता एक प्रसिद्ध समाजसेविका और शिक्षा शास्त्री हैं। उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण के कारण उन्होंने पूरे क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा 27 जनवरी, 2025 को एडवोकेट हरप्रीत संधू और पूजा गुप्ता की नियुक्ति को आधिकारिक रूप से अधिसूचित किया गया था। इन नियुक्तियों से राज्य सूचना आयोग के कार्य में अधिक पारदर्शिता आएगी और इसे और अधिक सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada-Punjab News: कनाडा भेजने के नाम पर जालंधर की AGH Immigration Service के ट्रैवल एजैंट ने ठगे 1... Punjab News: पंजाब के 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा, ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमं... Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के नए चीफ की नियुक्ति, इस धाकड़ IPS अफसर को मिली जिम्मेदारी Punjab News: पंजाब बार्डर से RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूसों के साथ पकड़ा गया ह... Jalandhar News: जालंधर के आर्कीटैक्ट और बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के लिए जारी हुआ सख्त आदेश Punjab News: पंजाब के इस जिले में कल लगेगा बिजली का लंबा कट, गर्मी से होगा लोगों का हाल बेहाल Punjab News: पंजाब में बड़ी साजिश नाकाम; RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद Punjab News: CM भगवंत मान की बड़ी कार्रवाई, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के चीफ एसपीएस परमार समेत 3 पुलिस अ... Accident News: स्‍कूली बच्‍चों से भरी वैन के साथ बड़ा हादसा, दो की हालत गंभीर Jalandhar News: जालंधर के सैंट्रल टाउन में बहुमंजिला कामर्शियल इमारत के निर्माण के कारण आसपास के घरो...