डेली संवाद, बिहार। Driving Licence Rule: ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के नियमों में बदलाव होने जा रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे बिहार (Bihar) में एक मार्च से ड्राइविंग टेस्ट के नियम बदल जाएंगे।
बताया जा रहा है अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य होगा। परिवहन विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों को इन नए नियमों को लागू करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैन्युअल रूप से टेस्ट देना जरूरी होगा। वहीं, इस नए नियम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में पारदर्शिता आएगी और बिना टेस्ट के लाइसेंस पाने की प्रथा खत्म होगी।
CCTV कैमरे की निगरानी में होगा टेस्ट
नए नियम के अनुसार, आवेदकों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद उन्हें जो तिथि मिली होगी उस तिथि को टेस्टिंग ट्रैक पर जाना होगा। यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आवेदकों को टेस्ट देना होगा।