Punjab News: कैबिनेट मंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट वितरित

Mansi Jaiswal
5 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़/पठानकोट। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने आज विभिन्न गांवों के विकास कार्यों और जनता के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं के निर्माण हेतु विधानसभा क्षेत्र भोआ की 48 नई पंचायतों को करीब 2.50 करोड़ रुपये की ग्रांट के चेक वितरित किए।

यह भी पढ़ें: जालंधर के 3 बड़े ट्रैवल एजैंट अंडरग्राउंड! इन्हीं ने डंकी रूट के जरिए लोगों को अमेरिका भेजा था 

गांव कटारूचक्क में आयोजित एक समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने उपस्थित सभी सरपंचों और पंचों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में गांवों के विकास के लिए अधिक से अधिक ग्रांट प्रदान की जा रही हैं। आज गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु करीब 2.50 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

2.47 करोड़ रुपये की राशि दी

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि 2022 में सत्ता संभालने के बाद से पंजाब सरकार ने ग्रामीण विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है और लगातार गांवों को ग्रांट दी जा रही हैं। इस बार दी गई 2.47 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न विकास कार्य पूरे किए जाएंगे, जिनमें कम्युनिटी हॉल का निर्माण, गंदे पानी की निकासी, नालियों का निर्माण, सोलर लाइटें लगाना, गहरे बोरवेल स्थापित करना, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, स्मार्ट गांवों का विकास, खेल मैदानों का निर्माण, तालाबों एवं जल निकासी छप्पड़ों का निर्माण आदि शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नवगठित पंचायतों की मांगों के आधार पर यह ग्रांट बिना किसी भेदभाव के वितरित की गई है। उन्होंने पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे इस राशि का उचित और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांवों के विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

विभिन्न गांवों को ग्रांट प्रदान की

समारोह के दौरान विभिन्न गांवों को ग्रांट प्रदान की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं, गांव भटोआ– 12 लाख रुपये तालाब और गंदे पानी की निकासी के लिए, गांव पहाड़ोचक को 4 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए, गांव मोरकलां को 5 लाख रुपये, गहरा बोरवेल लगाने के लिए, गांव बलौर 8 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए, गांव शाहूचक को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए, गांव गुरु नाभा दास बस्ती 5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए।

इसके अलावा गांव मदारपुर को 7 लाख रुपये छप्पड़ और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए, गांव आसाबानो को 5 लाख रुपये गहरे बोरवेल के लिए, गांव गुतरा लाहड़ी को10 लाख रुपये, गहरे बोरवेल के लिए पाइप बिछाने हेतु, गांव रमकालमा को 11.40 लाख रुपये पीने के पानी और कम्युनिटी हॉल निर्माण के लिए, गांव राजपुरूरा को 2 लाख रुपये सोलर पंप के लिए, गांव रकवाल को 5 लाख रुपये गंदे पानी की निकासी के लिए।

इसके अलावा गांव रछपालवा को 3 लाख रुपए गंदे पानी के निकास के लिए, गांव बारठ साहब को 3 लाख रुपए नाले की निकासी के लिए, गांव सीहोड़ कलां को 8 लाख रुपए गंदे नाले की निकासी के लिए, गांव दरसोपुर को 7 लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव फिरोजपुर कलां को 5 लाख रुपए छपड़ के निर्माण के लिए, गांव आमबी खटकड़ को 3 लाख रुपए गंदे नाले के लिए, गांव पत्रालमा टिक्का स्तीन को 3 लाख रुपए गहरे बोर के लिए, गए इसके अलावा कई अन्य गांवों को भी अनुदान दिया गया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बी.सी. विंग नरेश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार फौजी, ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार कुलवंत सिंह, खुसबीर काटल, राजा बकनोर, गांव कटारूचक्क की सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी, सौरभ बहल, भुपिंदर सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है Punjab News: सीएम मान ने पंजाब में 75 साल के भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस, बीजेपी और अकाली दल को घेरा,... Punjab News: पंजाब पुलिस ने तेल और गैस क्षेत्र में राष्ट्रीय संपत्तियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्र... Jalandhar News: सरकार की बड़ी कार्रवाई, जालंधर के इस अफसर को किया सस्पैंड Jalandhar News: मेयर वनीत धीर ने विपक्ष के दो पार्षदों की खोल दी पोल, कहा- सदन में इसलिए इन पार्षदों... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने JDA के अधिकारियों के सामने शहर की डेवलपमेंट का उठाया मुदा Jalandhar News: जालंधर के बस्ती पीरदाद रोड की अवैध कालोनी पर निगम की बड़ी कार्ऱवाई, यहां मत खरीदना क... Punjab Vigilance: जूनियर इंजीनियर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू Punjab News: भगवंत मान ने बेशर्मी से हमारे किसानों के साथ विश्वासघात किया – सरबजीत सिंह झिंजर St Soldier News: सेंट सोल्जर के छात्रों ने विश्वविद्यालय के परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया