Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Ferozepur) से ताबड़तोड़ गोलियां (Firing) चलने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन शहर के बगदादी गेट में कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने और मारने की नियत से उन पर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण

जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के इंस्पैक्टर परमजी सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में विजय सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी हरप्रीत नगर काला शटरिंग वाली गली नजदीक धवन कालोनी फिरोजपुर ने बताया कि वह बीते दिन अपने चाचा के बेटे अंशु सिंह पुत्र रवि सिंह वासी हरप्रीत नगर फिरोजपुर के साथ उधम सिंह चौक से अपनी कार स्विफ्ट पर सवार होकर घर जा रहा था।

Firing
Firing

आरोपियों के पास पिस्टल थे- पीड़ित

जब वह बगदादी गेट के नजदीक पहुंचे तो गली में आगे कार आने के कारण उसने अपनी कार रोक ली तो अचानक से वहां खड़े आरोपी निखिल उर्फ पारस शर्मा पुत्र रिंकू शर्मा वासी हरप्रीत नगर फिरोजपुर शहर ने कार पर मुक्के मारने शुरू कर दिए और गाड़ी की बारी खोलकर उसे बाहर खींच लिया एवं कहने लगा कि आज तुम दोनों भाईयों का कंडा निकाल देना है।

पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसका भाई अंश भी बाहर आ गया और उसने लोगों की सहायता से उसे छुड़वाया। जिसके बाद पीड़ित भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गया तो आरोपी निखिल ने आरोपी देव व युवराज अटवाल को भी फोन करके वहां बुला लिया और आरोपियों के पास पिस्टल थे।

Firing
Firing

कई राउंड फायर किए

पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवराज ने अपना पिस्टल निखिल को पकड़ा दिया तो उसने पीड़ित को मारने की नियत से सिधा फायर पीड़ित की तरफ गाड़ी के पीछे से मारा। इसके अलावा ओर भी हवाई फायर किए। पीड़ित ने बताया कि निखिल के अन्य साथियों ने भी उसकी तरफ कई फायर किए, जोकि मिस हो गए।

मामलें की जांच कर रहे इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *