डेली संवाद, महाकुंभ (प्रयागराज)। Mahakumbh LIVE Prayagraj Kumbh Mela Shahi Snan: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज महाकुंभ का 36वां दिन है। श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए रेलवे ने संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद करने की घोषणा की है। जिससे स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
जानकारी के मुताबिक 13 जनवरी से अब तक 53 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। रविवार को अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। प्रयागराज-रीवा हाईवे पर 15 किमी लंबा जाम लग गया। लखनऊ (Lucknow), कानपुर, जौनपुर के रास्तों पर भी गाड़ियों की लंबी कतार दिखी।

7 स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़
महाकुंभ में भीड़ के दबाव के चलते संगम स्टेशन को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया। रेलवे ने पहले 14 फरवरी, फिर 16 फरवरी तक स्टेशन को बंद रखने निर्णय लिया था। अन्य 7 स्टेशनों पर जबरदस्त भीड़ रही। मेले में अनाउंस करना पड़ा कि कुछ देर अभी स्टेशन न आएं।
एयरपोर्ट पर भी लोग जमीन पर बैठे और लेटे दिखे। महाकुंभ में तैनात अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ाई गई है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक दी है। साथ ही सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए हैं।

10 से 15 किमी पैदल
बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भी संगम से 10–12 किमी पहले बनाई गई पार्किंग में रोके जा रहे हैं। पार्किंग और स्टेशन से करीब 10 से 15 किमी की दूरी लोगों का पैदल तय करनी पड़ रही है।






