डेली संवाद, मानसा। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने मंगलवार को मानसा जिले के सरदूलगढ़ हलके का दौरा किया है। इस दौरान सीएम मान ने सरकारी अस्पताल में मरीजों से बातचीत की, उन्होंने जिला अदालत का भी दौरा किया और आम लोगों की समस्याएं सुनीं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में नई मुसीबत, रद्द होंगे स्टडी और वर्क परमिट, जाने कारण
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमेरिका (America) से डिपोर्ट हुए युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए और सरकार इन युवाओं को यहां रोजगार शुरू करने के अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कई युवा विदेश से लौटे हैं और उन्होंने पंजाब में बहुत अच्छी नौकरियां शुरू की हैं।
जहां उनके द्वारा कई अन्य युवाओं को भी रोजगार दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह उनका अप्रत्याशित दौरा नहीं है बल्कि वह रूटीन में दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी है, वहीं जिला न्यायालय में भी कर्मचारियों की कमी है और तहसीलदार की भी स्थायी तैनाती नहीं है इससे लोगों को परेशानी हो रही है।